जबलपुर जिले के एक गांव में घर के आंगन में मां के साथ सो रही दो साल की बच्ची का पिछले महीने कथित रूप से अपहरण कर बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया . जबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक एस बहुगुणा ने बताया कि दो साल की बच्ची का अपहरण कर बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोनू ठाकुर (21) एवं उसके साथी शुभम मल्लाह (20) को आज गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि बच्ची के पिता ने 17 सितंबर को शाहपुरा पुलिस थाने में घर से बच्ची के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस बच्ची का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपने माता-पिता के साथ 16-17 सितम्बर की रात आंगन में सो रही थी.
Source : Bhasha