जबलपुर में सामने आए कोरोना के दो नए मामले, कुल मामले हुए 31

कोरोना संक्रमित पाये गये इन दो व्यक्तियों में से एक चांदनी चौक हनुमानताल निवासी 38 वर्षीय निजामुद्दीन हैं जो शायदा बेगम के परिवार के हैं.

कोरोना संक्रमित पाये गये इन दो व्यक्तियों में से एक चांदनी चौक हनुमानताल निवासी 38 वर्षीय निजामुद्दीन हैं जो शायदा बेगम के परिवार के हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : New State)

जबलपुर जिले में आईसीएमआर लैब से बुधवार को 64 कोरोना सैंम्पल की रिपोर्ट्स और प्राप्त हुई है. इनमे से दो को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमित पाये गये इन दो व्यक्तियों में से एक चांदनी चौक हनुमानताल निवासी 38 वर्षीय निजामुद्दीन हैं जो शायदा बेगम के परिवार के हैं. दूसरे पाजिटिव पाये गये 38 वर्षीय संजय खटीक ग्वालियर के हैं और कल ही ट्रक से यहां पहुंचे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोरोना वॉरिर्यस को सलाम : नन्ही जन्मी बच्ची के साथ ड्यूटी कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट से ही लक्षण पाये जाने पर विक्टोरिया हॉस्पिटल भेज दिया गया था. बुधवार की रात को मिली शेष 62 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. इस तरह जबलपुर में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 31 हो गई है. इनमे से एक चांदनी चौक निवासी शायदा बेगम को मृत्यु के बाद लिये गये सैंम्पल के परीक्षण में पाजिटिव पाया गया था. जबलपुर में अभी तक सात संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

Source : News State

Jabalpur
      
Advertisment