Advertisment

Tik Tok पर फेमस होने के लिए किया ऐसा काम कि पहुंच गए हवालात

ताजा मामला मध्य प्रदेश का है जहां दो युवकों को सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक पर एक वीडियो करना महंगा पड़ गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Tik Tok पर फेमस होने के लिए किया ऐसा काम कि पहुंच गए हवालात

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

युवाओं का सोशल मीडिया का क्रेज रुकने का नाम नहीं ले रहा. लाइक और कमेंट के चलते युवा कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते और जाने अनजाने वो खुद को परेशनी में डाल लेते हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश का है जहां दो युवकों को सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक पर एक वीडियो करना महंगा पड़ गया. दरअसल, दोनों युवकों ने लाइक्स और कमेंट्स के लिए पिस्टल लहराते हुए एक टिक टॉक वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. दोनों में खास तौर पर टिक टॉक वीडियो के लिए ही पिस्टल खरीदी थी.

मल्हारगढ़ पुसिल ने बताया कि इन दोनों ने महू-नीमच राजमार्ग पर मोटरसाइकिल पर पिस्टल लहराते हुए टिक टॉक वीडियो बनाया था. पुलिस ने वीडियो देखकर इलाके की पहचान की. जिसके बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें-  कर्ज से परेशान व्यक्ति ने खुदकुशी के लिए चुना बाघों के बाड़े में कूदना, जानें फिर क्या हुआ

पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नाम कन्हैया और राहुल है. पुलिस ने कन्हैया के पास से 32 बोर की पिस्टल, एक कारतूस, जबकि राहुल से दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

फेमस होने के लिए खरीदी पिस्टल

गिरफ्तार होने के बाद दोनों युवकों ने कहा कि वे अपनी टिक टॉक वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स चाहते थे और उन्होंने मशहूर होने के लिए ऐसा किया. उन्होंने बताया कि वीडियो के लिए ही उन्होंने खास तौर 25 हजार रुपये की पिस्टल खरीदी थी.

Source : News Nation Bureau

Tik Tok MP News
Advertisment
Advertisment
Advertisment