/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/05/tik-tok-13.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
युवाओं का सोशल मीडिया का क्रेज रुकने का नाम नहीं ले रहा. लाइक और कमेंट के चलते युवा कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते और जाने अनजाने वो खुद को परेशनी में डाल लेते हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश का है जहां दो युवकों को सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक पर एक वीडियो करना महंगा पड़ गया. दरअसल, दोनों युवकों ने लाइक्स और कमेंट्स के लिए पिस्टल लहराते हुए एक टिक टॉक वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. दोनों में खास तौर पर टिक टॉक वीडियो के लिए ही पिस्टल खरीदी थी.
मल्हारगढ़ पुसिल ने बताया कि इन दोनों ने महू-नीमच राजमार्ग पर मोटरसाइकिल पर पिस्टल लहराते हुए टिक टॉक वीडियो बनाया था. पुलिस ने वीडियो देखकर इलाके की पहचान की. जिसके बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया.
MP: 2 residents of Mandsaur dist's Malhargarh, Rahul & Kanhaiya, were arrested y'day after they were seen brandishing a pistol while riding a bike, in a video. They say, "We wanted to get likes & comments on our TikTok videos & become famous. We had bought a pistol for Rs 25,000" pic.twitter.com/nTlKCdTU4T
— ANI (@ANI) November 20, 2019
यह भी पढ़ें- कर्ज से परेशान व्यक्ति ने खुदकुशी के लिए चुना बाघों के बाड़े में कूदना, जानें फिर क्या हुआ
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नाम कन्हैया और राहुल है. पुलिस ने कन्हैया के पास से 32 बोर की पिस्टल, एक कारतूस, जबकि राहुल से दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
फेमस होने के लिए खरीदी पिस्टल
गिरफ्तार होने के बाद दोनों युवकों ने कहा कि वे अपनी टिक टॉक वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स चाहते थे और उन्होंने मशहूर होने के लिए ऐसा किया. उन्होंने बताया कि वीडियो के लिए ही उन्होंने खास तौर 25 हजार रुपये की पिस्टल खरीदी थी.
Source : News Nation Bureau