मध्य प्रदेश के सागर में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 पायलटों की मौत

सागर जिले में देर रात एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट और को-पायलट की मौत हो गई है.

सागर जिले में देर रात एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट और को-पायलट की मौत हो गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के सागर में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 पायलटों की मौत

मध्य प्रदेश के सागर में ट्रेनी एयरक्राप्ट क्रैश, 2 पायलटों की मौत( Photo Credit : ANI)

मध्य प्रदेश के सागर जिले में देर रात एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट और को-पायलट की मौत हो गई है. यह हादसा सागर जिला मुख्यालय से 14 किमी दूर ढाना हवाई पट्टी के पास हुआ. मृतक पायलट की पहचान ट्रेनर अशोक मकवाना और प्रशिक्षु पीयूष सिंह चंदेल के रूप में हुई है. इस घटना के पीछे की वजह घना कोहरा माना जा रहा है. आशंका है कि कोहरे के कारण पायलट को रनवे का अंदाजा नहीं लगा और एयरक्राफ्ट गलत जगह पर लैंड हो गया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' को लेकर कमलनाथ सरकार ने लिया बड़ा फैसला

जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेनी एयरक्राफ्ट चाइम्स एकेडमी का था. ट्रेनी एयरक्राफ्ट सेसना ने रात करीब 8.35 बजे उड़ान भरी थी. आधा घंटे के बाद लैडिंग के समय रात के अंधेर में पायलेट को हवाई पट्टी नहीं दिखी. जिसके बाद विमान को खेत में उतार दिया गया, जिससे वह क्रैश हो गया. अकादमी के अफसरों ने इसकी पुष्टि की है. अकादमी के अधिकारियों के मुताबिक, जिस वक्त विमान ने उड़ान भरी थी, उस समय कोहरा कम था. लेकिन जब ट्रेनी और ट्रेनर दोनों वापस लाए तो लैडिंग के समय रात में घने कोहरे की वजह से रनवे दिखाई नहीं दिया. विमान रनवे से कुछ दूर हिलगन रोड के किनारे खेत में जा गिरा.

इस घटना पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'प्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर एक विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलेट की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.'

यह भी पढ़ेंः Air Strike: 24 घंटों में अमेरिका ने बगदाद पर किया दूसरा हमला, 6 लोगों की मौत

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सागर के ढाना में ट्रेनी एयरक्राप्ट के क्रैश होने से पायलेट व को-पायलेट के मारे जाने का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें व परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें.'

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Sagar District Trainer Aircraft Crash
      
Advertisment