शिवपुरी में सड़क पर शौच कर रहे दो बच्चों की डंडों से पीटकर हत्या

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सड़क पर शौच कर रहे दो बच्चों की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
शिवपुरी में सड़क पर शौच कर रहे दो बच्चों की डंडों से पीटकर हत्या

प्रतीकात्मक फोटो।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सड़क पर शौच कर रहे दो बच्चों की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिरसौद थाना क्षेत्र के भावखेड़ी के दो चचेरे भाई-बहन अविनाश (10) और रोशनी (12) सड़क किनारे शौच कर रहे थे. यह बात गांव के हाकिम यादव का रास नहीं आई और उसने दोनों बच्चों की डंडों से पिटाई कर दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ट्रिपल तलाक की ही तरह हिंदू महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आएगा कानून

उसके साथ रामनरेश भी था, दोनों ने बच्चों को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बच्चे बाल्मीकि समाज के बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद UP में होमगार्डों का भत्ता बढ़ा, अब हुआ इतना

राजधानी मुख्यालय से लगभग साढ़े तीन सौ किलो मीटर दूर स्थित सिरसौद थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रामबाबू शर्मा ने बताया कि, दोनों बच्चों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों ने दो आरोपियों के नाम बताए हैं, जिनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

Source : आईएएनएस

latest-news Madhya Pradesh News Update Murder Shivpuri news hindi news
      
Advertisment