बैतूल में सरिया लदा ट्रक पुल से गिरा, 6 मरे

सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को घोडाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के तवा पुल से सरिया से भरा एक ट्रक नीचे गिर गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Truck

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लोहे की सरिया से भरे ट्रक के तवा नदी के पुल से नीचे गिरने पर छह लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में पांच मजदूर थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को घोडाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के तवा पुल से सरिया से भरा एक ट्रक नीचे गिर गया. ट्रक के नीचे दबने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisment

मृतकों में पांच मजदूर और ट्रक ड्राइवर शामिल हैं. सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक के सरिये अलग कर शव निकाले गए. चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि सरिया से भरा ट्रक मुलताई का था और उस पर सवार मजदूर पीपरी निवासी थे. सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Source : IANS/News Nation Bureau

मध्य प्रदेश madhya-pradesh पुल से गिरा Truck Gorge बैतूल Iron Rods ट्रक
      
Advertisment