पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में धड़ल्ले से हो रही है पेड़ों की कटाई, वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन के टिपकनियां बीट क्षेत्र से 600 पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में धड़ल्ले से हो रही है पेड़ों की कटाई, वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश के पन्ना में स्थित राष्ट्रीय उद्यान में बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है. राज्य के वन मंत्री उमंग सिंघार ने पेड़ कटाई की जांच के आदेश दिए हैं. जांच दल को आगामी दो दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली संकट को लेकर मध्य प्रदेश में हाहाकार, बीजेपी और कांग्रेस में बढ़ी तकरार

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन के टिपकनियां बीट क्षेत्र से 600 पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है. इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य के वन मंत्री सिंघार ने बुधवार को पेड़ कटाई की जांच के आदेश दिए. 

यह भी पढ़ें- गर्मी से मिलेगी राहत, मध्य प्रदेश में एक-दो दिन में शुरू होंगी प्री मानसून की गतिविधियां

पेड़ कटाई मामले की जांच के लिए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का दल पन्ना गया है. यह दल आगामी दो दिनों में अपनी रिपोर्ट वन मंत्री को देगा. वन मंत्री सिंघार का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह वीडियो देखें- 

Panna National Park Umang Singhar madhya-pradesh Panna
      
Advertisment