Advertisment

व्यापारी को गोली मार 3.60 लाख लूटे, बाजार में मची अफरातफरी

ग्वालियर के गोहिंदा-करैरा रोड पर गल्ला व्यापारी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार 3.60 लाख रुपये लूट लिए. गोलीबारी की घटना से बाजार में अफरातफरी मच गई.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
व्यापारी को गोली मार 3.60 लाख लूटे, बाजार में मची अफरातफरी

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ग्वालियर के गोहिंदा-करैरा रोड पर गल्ला व्यापारी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार 3.60 लाख रुपये लूट लिए. गोलीबारी की घटना से बाजार में अफरातफरी मच गई. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गल्ला व्यापारी कुबेर सिंह यादव की गोहिंदा-करैरा रोड पर दुकान है.

जानकारी के मुताबिक कुबेर सिंह का गोहिंदा-करैरा रोड पर गल्ला है. वह सुबह आठ बजे दुकान पर पहुंचे थे. उन्होंने अपना बैग बाइक पर लटका दिया और दुकान खोलने लगे. इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाश उनके पास पहुंचे और एक बदमाश ने कट्टे से फायर कर दिया. बदमाश बिना नंबर की बाइक से पहुंचे थे जिससे उनकी पहचान नहीं की जा सकी. एक बदमाश ने कट्टे से फायर किया जो कि कुबेर सिंह की दाई कनपटी के बगल से छूता हुआ निकल गया. दूसरे बदमाश का फायर दुकान के शटर में जाकर लगा. इसी बीच तीसरे बदमाश ने उनकी बाइक पर टंगे बैग को उठा लिया और तीनों बाइक पर सवार होकर गोहिंदा-कैरुआ की तरफ भाग गए.

यह भी पढ़ेंः ग्वालियर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

घायल व्यापारी की चल रहा इलाज
इस घटना में व्यापारी को कुछ चोटें आई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के तुरंत बाद व्यापारी के परिचित राधेश्याम पाठक बाइक से पहुंच गए थे। घायल अवस्था में ही कुबेर सिंह व राधेश्याम ने पांच किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. थाना प्रभारी पंकज त्यागी का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

MP News Gwalior
Advertisment
Advertisment
Advertisment