logo-image

बैतूल में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में 3 की मौत, शिवराज ने दुख जताया

बैतूल से मुलताई की ओर जा रहे बाईक सवारों की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. गन्ने से भरा ट्रैक्टर गलत साइड पर था.

Updated on: 29 Jan 2021, 04:04 PM

बैतूल:

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में ट्रैक्टर और बाईक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है. बताया गया है कि बैतूल-नागपुर मार्ग पर गुरुवार रात को ग्राम ससुन्द्रा के पास हाईवे पर यह दुर्घटना हुई है. बैतूल से मुलताई की ओर जा रहे बाईक सवारों की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. गन्ने से भरा ट्रैक्टर गलत साइड पर था. इस हादसे में बाईक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई.

मुलताई के थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया है कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बैतूल-नागपुर हाइवे पर हुए सड़क हादसे में नागरिकों की मृत्यु होने का हृदयविदारक समाचार मिला है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिजनों को इस अपार दु:ख को सहने की क्षमता दें.