टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर ने बढ़ाया उत्‍साह तो दौड़ पड़ा भोपाल

मध्‍य प्रदेश की राजधानी में रविवार को आयोजित मैराथन 'रन भोपाल रन' में हजारों की संख्या में शहरी दौड़े

मध्‍य प्रदेश की राजधानी में रविवार को आयोजित मैराथन 'रन भोपाल रन' में हजारों की संख्या में शहरी दौड़े

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर ने बढ़ाया उत्‍साह तो दौड़ पड़ा भोपाल

टाइगर श्राफ संग करीना कपूर

मध्‍य प्रदेश की राजधानी में रविवार को आयोजित मैराथन 'रन भोपाल रन' में हजारों की संख्या में शहरी दौड़े. युवाओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और सीनियर सिटीजन भी इस दौड़ में शामिल हुए. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर टाइगर श्रॉफ ने रनर्स का स्‍वागत किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः #DeepVeer रिसेप्शन पार्टी: जमीं पर उतरे बॉलीवुड के 'सितारें', शाहरुख से रेखा समेत इन हस्तियों ने की शिरकत

भोपाल रन भोपाल' का आयोजन तीन कैटेगरी 5, 11 और 21 किलोमीटर में किया गया. यह मैराथन टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई. जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर टाइगर श्रॉफ ने रनर्स का वेलकम किया तो भोपाल वाले भी पीछे नहीं रहे उन्‍होंने करीना और टाइगर को मंच पर पौधे भेंट किए.

'रन भोपाल रन' में क्लीन एंड ग्रीन भोपाल, ऑर्गन डोनेशन और रोड सेफ्टी का मैसेज भी दिया गया. इस मौके पर करीना कपूर और एक्टर टाइगर श्राफ ने दिल खोलकर शहर की तारीफ की. करीना ने कहा कि भोपाल मेरा दूसरा घर है. मैं अक्सर यहां आती रहती हूं. वहीं, टाइगर ने सिटी की हरियाली की प्रशंसा की. उन्होंने शहरियों को फिट रहने के टिप्स भी दिए.

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor bollywood Tiger Sharoff run bhopal run
      
Advertisment