नशे में धुत तीन लोगों ने की युवक की पिटाई, जबरन श्रीराम बोलने को कहा

मध्य प्रदेश के शाजापुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत तीन युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
नशे में धुत तीन लोगों ने की युवक की पिटाई, जबरन श्रीराम बोलने को कहा

प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के शाजापुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत तीन युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी है. इतना ही नहीं आरोपियों ने उस युवक से जबरन श्रीराम के नारे लगवाए. यह घटना जिले के लालघाटी थाना क्षेत्र में की है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों पर प्रतिबंधात्मक (धारा 151) कार्रवाई भी की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर के सहारे मध्य प्रदेश में युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी बीजेपी

पुलिस के अनुसार, सलमान पिता शमशाद खां (28) निवासी ज्योतिनगर 29 जून की देर शाम मोबाइल में बैलेंस डलवाने के लिए गया था. किंतु दुकान बंद होने से वह घर लौट रहा था. इस दौरान बारिश शुरू हो गई तो वह एक दुकान के पास रुक गया. इसी दौरान वहां शराब के नशे में धुत तीन युवक पहुंचे. आरोपी सलमान से अपशब्द कहने लगे और मारपीट करने लगे. साथ ही सलमान से कहा कि तुझे श्रीराम कहना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- जब परिवार बना जल्लाद, दलित लड़के से प्यार करने पर लड़की को बेरहमी से पीटा

अपनी जान बचाने के लिए सलमान भागकर पास ही रहने वाले परिचित के यहां पहुंच गया. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में इस घटना की शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सूरज मालवीय, विशाल सूर्यवंशी और शिवराज मालवीय के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.

यह वीडियो देखें- 

shocking news Shajapur madhya-pradesh Crime news
      
Advertisment