इंदौर में आज तीन और मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हुई

यहां अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 30 मौतें अकेले इंदौर में ही हुई है. वहीं भोपाल में संक्रमितों की संख्या 119 के पार पहुंच गई है.

यहां अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 30 मौतें अकेले इंदौर में ही हुई है. वहीं भोपाल में संक्रमितों की संख्या 119 के पार पहुंच गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को इसकी संख्या 470 से अधिक पहुंच गई. यहां अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 30 मौतें अकेले इंदौर में ही हुई है. वहीं भोपाल में संक्रमितों की संख्या 119 के पार पहुंच गई है. गंभीर हालात देख राज्य के 15 जिलों में कई इलाके हॉटस्पॉट घोषित किए जा चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : डैम फूटा गांव में घुसा पानी, पांच ग्रामीण अभी तक लापता

इंदौर में शुक्रवार को तीन और लोगों की हुई मौत

इंदौर में कोरोना वायरस से तीन और मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 30 पर पहुंच गई है. शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 75 वर्षीय वृद्ध महिला, 66 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और 52 वर्षीय पुरुष ने पिछले तीन दिन के दौरान दम तोड़ा. अधिकारी ने बताया कि प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में तीनों मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इनमें से दो मरीजों को श्वसन तंत्र संबंधी रोग (सीओपीडी) और मधुमेह बीमारियां भी थीं.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : डैम फूटा गांव में घुसा पानी, पांच ग्रामीण अभी तक लापता

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 18 दिन के दौरान शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 मरीज मिले हैं. इनमें से 30 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं. यानी फिलहाल शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 12 प्रतिशत के आस-पास है.

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं ज्यादा बनी हुई है. इंदौर में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है.

गौरतलब है आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से बात की. चौहान ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को आगे जारी रखने की मांग की है.

Source : News State

corona MP News
Advertisment