मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के पक्ष-विपक्ष में हैं ये तीन समीकरण, जानें किस करवट बैठेगा ऊंट

फ्लोर टेस्ट के मसले पर कमलनाथ सरकार और राज्यपाल आमने-सामने आ गए हैं. इस बीच खबर मिली है कि आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपने-अपने विधायकों को होटल से बस में बैठाकर विधानसभा लाएंगे.

फ्लोर टेस्ट के मसले पर कमलनाथ सरकार और राज्यपाल आमने-सामने आ गए हैं. इस बीच खबर मिली है कि आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपने-अपने विधायकों को होटल से बस में बैठाकर विधानसभा लाएंगे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
kamalnath

कमल नाथ सरकार के भविष्य का फैसला आज( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते कुछ दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) ने अपने अभिभाषण में राज्य की स्थितियों के अनुरूप अपना-अपना दायित्व निभाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की गरिमा और सम्मान का ख्याल रखा जाए. इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार को सोमवार को फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है. हालांकि ऐसा लग रहा है कि कमलनाथ सरकार इस मूड में नहीं हैं. अगर घटनाक्रम की बात करें तो कल रात नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव राज्यपाल के पास पहुंचे थे. उन्होंने मांग की थी कि विधानसभा की कार्यसूची में फ़्लोर टेस्ट का ज़िक्र नहीं है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसके जवाब में कहा था कि मैं कार्यसूची नहीं बनाता हूं, फ्लोर टेस्ट का निर्णय विधानसभा अध्यक्ष लेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः MP Political Crisis LIVE: फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस, दोनों पार्टियां ही आजमा रहे कानूनी विकल्प

विधानसभा अध्यक्ष ने फ्लोर टेस्ट को बताया काल्पनिक
हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने फ़्लोर टेस्ट के सवाल को काल्पनिक बताया था. इस तरह देखा जाए तो फ्लोर टेस्ट के मसले पर कमलनाथ सरकार और राज्यपाल आमने-सामने आ गए हैं. इस बीच खबर मिली है कि आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपने-अपने विधायकों को होटल से बस में बैठाकर विधानसभा लाएंगे. दरअसल दोनों ही दलों को अपने-अपने विधायकों पर भरोसा ही नहीं है. विधनसभा के आस-पास वाले धारा 144 लगा दी गयी है. आज यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की क्या राज्यपाल के अभिभाषण के बाद फ़्लोर टेस्ट होगा या नहीं?

फिलहाल जो स्थितियां हैं उसमें मध्य प्रदेश में तीन समीकरण बनते दिख रहे हैं. डालते हैं एक नजर...
पहली स्थिति
वर्तमान समीकरण
कुल सीटें - 230
खाली सीटें - 2
बची सीटें - 228
बहुमत - 115
बीजेपी - 107
कांग्रेस - 114
बसपा - 2
सपा - 1
निर्दलीय - 4
कांग्रेस गठबंधन - 121 (कांग्रेस + सपा + बसपा + निर्दलीय)

दूसरी स्थिति
6 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद
कुल सीटें - 230
खाली सीटें - 2
6 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद बची सीटें - 222
बहुमत - 112
बीजेपी - 107
कांग्रेस - 108
बसपा - 2
सपा -1
निर्दलीय - 4
कांग्रेस गठबंधन - 115 (कांग्रेस + सपा + बसपा + निर्दलीय )
सपा + बसपा + निर्दलीय के समर्थन न देने पर कांग्रेस 108 (बहुमत से चार सीटें कम)

तीसरी स्थिति
सभी 22 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होने पर
कुल सीटें - 230
खाली सीटें - 2
बची सीटें - 228
बहुमत - 115
कांग्रेस के कुल विधायक - 114
इस्तीफा देने वाले विधायक - 22
इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वर्तमान विधायकों की संख्या - 92
22 विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन की स्थिति - 206
कांग्रेस की स्थिति - 99 (कांग्रेस 92, सपा 1, बसपा 2, अन्य 4)
ज़रूरी बहुमत - 104
बीजेपी के पास विधायक - 107

BJP congress Jyotiraditya Scindia Floor Test Kamal Nath Government Lalji Tandon
      
Advertisment