आईआईटी इंदौर कैंपस में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ISI का मेल सामने आया

आईआईटी के कैंपस में मौजूद स्कूल के प्रिंसिपल को ईमेल मिला है, इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

आईआईटी के कैंपस में मौजूद स्कूल के प्रिंसिपल को ईमेल मिला है, इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
IIT indoor

IIT indoor( Photo Credit : social media)

इंदौर के आईआईटी कैंपस में बने केंद्रीय स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल को एक ईमेल मिला है. ये प्रिंसिपल की अधिकारिक आईडी पर शुक्रवार शाम को सामने आया. इसके बाद से पूरे कैंपस में हड़कंप मचा हुआ है. ईमेल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का नाम सामने आया है. मेल आने के स्कूल की प्रिंसिपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना के बाद सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है. स्कूल प्रिंसिपल को शाम 5:22 बजे ये ईमेल मिला है. इसमें 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ईमेल में कई अपशब्दों का भी उपयोग किया गया था. बाद में स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को इस बारे में बातया . 

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bigg Boss 18: किस महीने से शुरू होगा बिग बॉस 18, क्या सलमान खान करेंगे होस्ट? जानें हर एक डिटेल

सिमरोल थाने में मामला दर्ज

सिमरोल पुलिस ने केस को दर्ज कर लिया है. इसकी जांच में जुट गई है. पुलिस ने मीडिया को बताया कि मेल में 15 अगस्त के दिन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी समेत कई तरह के अपशब्द मिले. पुलिस हर एंगल इस जांच में जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें: UP Flood: नेपाल से पानी छोड़ने पर घाघरा नदी में आई बाढ़, 100 से अधिक लोग फंसे, ऐसे लोगों को सुरक्षित निकाला

मेल मिलने के बाद से आईआईटी कैंपस की सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई हैं. छात्रों को ​बिना आईडी दिखाए प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई. अभिभावकों को गेट नंबर दो के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. साइबर टीम मेल की जांच में जुटी हुई है. इसके साथ आरोपी की पहचान करने की कोशिश हो रही है. 

इस तरह के मेल पहले भी कई स्कूलों को मिले हैं. हालांकि हर इन मेल्स की जांच में किसी न किसी तरह की शरारत सामने आई है. इस बीच इंदौर की पुलिस अलर्ट पर है. कैंपस की सुरक्षा एहतियात के तौर पर बढ़ा दी गई है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

iit indore campus kendriya vidyalaya news newsnation IIT indoor iit indore recieved mail iit indore campus security tighten kendriya vidyalaya recieved bomb threat
Advertisment