Ujjain Mahakal: 2 नवंबर को मिली महाकार मंदिर उड़ाने की धमकी, उज्जैन में मचा हड़कंप

Ujjain Mahakal: मध्य प्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्व मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी जैश ए मोहम्मद की तरफ से मिली है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
mahakal temple

Ujjain Mahakal: मध्य प्रदेश में स्थित महाकालेश्व मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि जैश ए मोहम्मद की तरफ से मिली है. धमकी के बाद से उज्जैन पुलिस अलर्ट पर है और मंदिर के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. मामले पर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को उड़ाने की सूचना मिली है, लेकिन हम हर दिन डॉग स्क्वॉड के माध्यम से मंदिर में सर्चिंग करते हैं. हम सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर हैं.

Advertisment

महाकाल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

वहीं, धमकी के बाद से मंदिर और उसके आस-पास के इलाकों में सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा. दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक लेटर मिला, जिसमें 2 नवंबर को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. आपको बता दें कि महाकाल में पूजा-अर्चना करने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी लोग पहुंचते हैं.  शिव पुराण में भगवान शिव के महाकाल स्वरूप का वर्णन भी मिलता है.

यह भी पढ़ें- ‘देश के पिता नहीं बल्कि लाल होते हैं’, कंगना के बयान पर भड़के भाजपा नेता, कहा- यह शर्मसार करने वाली बात

2 नवंबर को घटना को दिया जाएगा अंजाम

हर साल लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने और भस्म आरती देखने के लिए यहां पहुंचते हैं. इसके साथ ही राजस्थान के सात रेलवे स्टेशनों को भी 30 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी भरे लेटर के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस प्रशासन लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है. यह लेटर जैश-ए-मोहम्मद के नाम से मिला है. 

राजस्थान के सात रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

30 अक्टूबर को राजधानी जयपुर समेत हनुमानगढ़, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, बंदी और गंगानगर रेलवे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलते ही जीआरपी, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस के जवानों ने कई जगह तलाशी शुरू कर दी है. स्टेशन के आस-पास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है. यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का धमकी भरा पत्र मिला है. इससे पहले भी कई धमकी भरे पत्र और ईमेल आ चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट, जयपुर एयरपोर्ट, स्कूल-कॉलेज समेत कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. 

ujjain mahakal Ujjain MahaKaleshwar Ujjain Mahakal bomb threat Ujjain Mahakal Mandir
      
Advertisment