Advertisment

अजब कमलनाथ का गजब बयान, कहा- सीरियल देखने वाले जिताते हैं चुनाव

कार्यकर्ताओं को घर-घर तक पहुंचने में जुटना चाहिए. कमल नाथ ने अपनी सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, मुझे 15 माह की सरकार में काम करने के लिए सिर्फ साढ़े 11 माह ही मिले, लेकिन मैंने इस दौरान कभी किसी भी कांग्रेसजन का सर झुकने नहीं दिया

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Former Chief Minister Kamal Nath

कमलनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ ने कार्यकर्ताओं से आम मतदाता के मन की बात जानने पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव, न्यूज देखने वाले नहीं, बल्कि सीरियल देखने वाले जिताते हैं. कांग्रेस के इंदौर में आयोजित संभागीय सम्मेलन में कमल नाथ ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, लगभग साढे चार दशक पहले भाजपा के पास बूथ पर बैठने वाला कार्यकर्ता नही हुआ करता था, मगर जब से पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव होना शुरु हुए, उनका संगठन खड़ा होने लगा क्योंकि जो जीतता था, वह कांग्रेस का और जो चार-पांच निर्दलीय हारते गए, वह भाजपा में शामिल होते गए.

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने समाचार माध्यमों पर इशारों-इशारों में तंज कसा और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया, जो लोग न्यूज देखते है वे चुनाव नहीं जिताते, बल्कि चुनाव तो वे जिताते है जो सीरियल देखते हैं. कार्यकर्ताओं को घर-घर तक पहुंचने में जुटना चाहिए. कमल नाथ ने अपनी सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, मुझे 15 माह की सरकार में काम करने के लिए सिर्फ साढ़े 11 माह ही मिले, लेकिन मैंने इस दौरान कभी किसी भी कांग्रेसजन का सर झुकने नहीं दिया, बल्कि कांग्रेस जन छाती ठोक कर कह सकते हैं कि हमारी सरकार ने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का काम किया ,प्रदेश की दशा दिशा बदलने का काम किया.

कमलनाथ ने किया कृषि कानूनों का विरोध
मैंने जब माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया तो मुझे कई लोगों ने रोका टोका, लेकिन मैंने कहा कमलनाथ को कोई डरा, दबा, पटा नहीं सकता है. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए कमल नाथ ने कहा, आज किसान और युवा भटक रहा है ,यही लोग देश -प्रदेश का नवनिर्माण करते हैं. आज लोगों को भाजपा सरकार पर विश्वास नहीं है. प्रदेश में जितने उद्योग लगते नहीं ,उतने उद्योग बंद हो जाते हैं. निवेश को लेकर इन्होंने कितने बड़े-बड़े दावे किए, इंदौर में कई इन्वेस्टर समिट की, लेकिन सच्चाई आप सब लोग जानते हैं.

बीजेपी को याद दिलाए चुनावी वादे
उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, चुनाव के पूर्व भाजपा किसानों की आय दोगुनी करने, खेती को लाभ का धंधा और दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात करते थे लेकिन आज यह सब बात नहीं करते, आज ये सब पाकिस्तान और राष्ट्रवाद की बात करते हैं. मैं भाजपा को खुली चुनौती देता हूं कि भाजपा एक भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम बताएं ,जिसने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया हो. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने राज्य में महिला अपराध, आत्महत्या आदि का जिक्र किया और पेटोल-डीजल की कीमतों की भी चर्चा की. इस सम्मेलन में कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद थे.

Source : News Nation Bureau

Kamalnath attack on BJP Leaders Ex CM of MP Kamal Nath मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ कमलनाथ का बीजेपी पर हमला Kamalnath कमलनाथ Serials Audience decide election winner
Advertisment
Advertisment
Advertisment