मध्य प्रदेश में एक अंत्येष्टि में भाग लेने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. पिछले दिनों बुजुर्ग जगन्नाथ मैथिल की मौत हो गई थी. उनकी अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. तीन दिन बाद जब मृतक बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, तो अंत्येष्टि में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया. बुजुर्ग का इलाज कर रहे डॉक्टरों को भी नहीं पता था कि उन्हें कोरोना है. हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने जब इसका सैंपल लिया. रिपोर्ट जब कोरोना पॉजिटिव आई तो सभी के बीच सनसनी फैल गई. मौत के बाद बहुत सारे लोग उसके अंत्योष्टि में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- तसलीमा नसरीन बोलीं तबलीगी जमात पर लगे पूर्ण प्रतिबंध, इसने मुसलमानों को जहालत की ओर धकेला
3 दिन पहले हुई मौत
भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. भोपाल में कोरोना से यह दूसरी मौत हो गई है. शनिवार देर रात भोपाल के जहांगीराबाद निवासी मृतक बुजुर्ग जगन्नाथ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उनकी मौत 3 दिन पहले भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी. राजधानी में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 2 तक पहुंच गया है. 6 अप्रैल को भोपाल में कोरोना से पहली मौत हुई थी. कोरोना वायरस से संक्रमित इब्राहिमगंज निवासी नरेश खटीक ने भोपाल के नर्मदा अस्पताल में कोरोना से दम तोड़ा था.
यह भी पढ़ें- 'भाभीजियां' के इस एक्टर ने दी लॉकडाउन में ये काम करने की सलाह
मध्य प्रदेश की राजधानी समेत इंदौर में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोपाल में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं इंदौर में आज यानि रविवार को दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इंदौर में मरने वालों की संख्या 32 पहुंच गई. वहीं, पूरे राज्य में कोरोना से 43 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इससे पहले जानकारी मिली थी कि इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल के एक डॉक्टर और एक नर्स कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एमजीएम मेडिकल द्वारा जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 298 हो गई है. इंदौर में अब तक इस घातक संक्रमण से 32 लोगों की मौत हो चुकी है.