मध्य प्रदेश में आंशिक बादल छाए, बौछारें पड़ने की संभावना

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
मध्य प्रदेश में आंशिक बादल छाए, बौछारें पड़ने की संभावना

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में आंशिक बादलों के छाने और हवाएं चलने से गर्मी का असर कम है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. राज्य में सोमवार की सुबह से आसमान पर आंशिक बादल छाए हुए हैं और हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी का असर कम है. वहीं, बादलों के छटने से निकली धूप उमस बढ़ा देती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में दो स्थानों पर हुए हादसों में तालाब में डूबने से 7 बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं का रुख दक्षिणी-पश्चिमी बना हुआ है, जिससे नमी आ रही है, जो गर्मी से राहत दिला रही है, मगर बारिश का दौर थमा हुआ है. वहीं आगामी 24 घंटों में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- 17 से 45 साल की महिलाओं को मुफ्त में मिलेंगे मोबाइल, योजना पर विचार कर रही है सरकार

राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.6, ग्वालियर का 28 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 26.6 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 32.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 36.3 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh bhopal monsoon rainfall Rain in Madhya Pradesh
Advertisment