/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/20/bhopal-stonepelting-police-84.jpg)
पुलिस पर पथवार से छह जवान घायल.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी के आरोपी को पकड़ने गए पुलिस दल पर आरोपी के साथियों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में कई पुलिस जवानों को चोटें आई हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों सागर जिले के खुरई में सात लाख के सोना चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में भोपाल के करौंद क्षेत्र की अमन कॉलोनी में रहने वाले रिजवान के शामिल होने की पुष्टि हुई.
उसी आधार पर खुरई के पुलिस दल ने स्थानीय पुलिस जवानों के साथ अमन कॉलोनी में रिजवान को पकड़ने दबिश दी तो पुलिस दल पर ही आरोपी के साथियों ने हमला बोल दिया. पुलिस को हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज के साथ हवाई फायर भी करना पड़े.
जानकारी के अनुसार, आरोपियों के साथियों ने पुलिस जवानों पर मिर्ची पाउडर डालने के साथ पथराव भी किया. इस हमले में छह से ज्यादा पुलिस जवानों को चोटें आई हैं. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : IANS/News Nation Bureau