चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, 6 जवान घायल

भोपाल में चोरी के आरोपी को पकड़ने गए पुलिस दल पर आरोपी के साथियों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में कई पुलिस जवानों को चोटें आई हैं.

भोपाल में चोरी के आरोपी को पकड़ने गए पुलिस दल पर आरोपी के साथियों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में कई पुलिस जवानों को चोटें आई हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Stone Pelting

पुलिस पर पथवार से छह जवान घायल.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी के आरोपी को पकड़ने गए पुलिस दल पर आरोपी के साथियों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में कई पुलिस जवानों को चोटें आई हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों सागर जिले के खुरई में सात लाख के सोना चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में भोपाल के करौंद क्षेत्र की अमन कॉलोनी में रहने वाले रिजवान के शामिल होने की पुष्टि हुई. 

Advertisment

उसी आधार पर खुरई के पुलिस दल ने स्थानीय पुलिस जवानों के साथ अमन कॉलोनी में रिजवान को पकड़ने दबिश दी तो पुलिस दल पर ही आरोपी के साथियों ने हमला बोल दिया. पुलिस को हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज के साथ हवाई फायर भी करना पड़े.

जानकारी के अनुसार, आरोपियों के साथियों ने पुलिस जवानों पर मिर्ची पाउडर डालने के साथ पथराव भी किया. इस हमले में छह से ज्यादा पुलिस जवानों को चोटें आई हैं. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

Source : IANS/News Nation Bureau

madhya-pradesh bhopal भोपाल shivraj-singh-chauhan Stone Pelting शिवराज सिंह चौहान पथराव Theft Police party पुलिस पार्टी
      
Advertisment