शादी को 15 दिन भी नहीं हुए, युवती ने सिपाही के साथ ग्वालियर के किले से लगा दी छलांग

पुलिस को दोनों के शव किले की तलहटी में मिले. पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि दोनों ने किन कारणों से खुदकुशी की.

पुलिस को दोनों के शव किले की तलहटी में मिले. पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि दोनों ने किन कारणों से खुदकुशी की.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
शादी को 15 दिन भी नहीं हुए, युवती ने सिपाही के साथ ग्वालियर के किले से लगा दी छलांग

सिपाही और युवती ने ग्वालियर किले से कूदकर आत्महत्या की( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक सिपाही ने अज्ञात कारणों से एक विवाहित युवती के साथ शुक्रवार को ग्वालियर (Gwalior) किले से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस को दोनों के शव किले की तलहटी में मिले. पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि दोनों ने किन कारणों से खुदकुशी की.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः खेल-खेल में चली गई मासूम की जान, सुखदेव-भगत सिंह पर आधारित नाटक में निभाया था रोल

बहोड़ापुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि मृतक सिपाही की पहचान अरुण कुमार (30) के तौर पर की गई है. सिपाही और युवती दोनों ही ग्वालियर के रेशम मिल इलाके में रहने वाले थे. सिंह ने बताया कि मृतक सिपाही एसएएफ की 15 वीं बटालियन में उज्जैन में पदस्थ था तथा अपने बड़े भाई की शादी में शामिल होने तीन फरवरी को ग्वालियर आया था.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश : छात्र ने छात्रा पर किया चाकू से हमला, फिर कॉलेज की छत से लगा दी छलांग

उन्होंने बताया कि युवती का विवाह पिछले माह 29 जनवरी को ही हुआ था. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सिंह ने बताया कि दोनों ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. मामले में परिजनों के पूछताछ के बाद ही खुलासा होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके विस्तृत जांच कर रही है.

Source : Bhasha

MP News Hindi madhya-pradesh bhopal Gwalior
Advertisment