Advertisment

ट्रेन में सोते वक्त चोर उड़ा ले गए महिला का सामान, अब रेलवे को देना होगा 6 लाख मुआवजा

उपभोक्ता संरक्षण फोरम ने भारतीय रेलवे की लापरवाही मानते हुए एक यात्री की ट्रेन में चोरी होने पर रेलवे को 6 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
ट्रेन में सोते वक्त चोर उड़ा ले गए महिला का सामान, अब रेलवे को देना होगा 6 लाख मुआवजा
Advertisment

भारतीय रेलवे (Indian Railway) को मध्य प्रदेश की एक महिला यात्री का ट्रेन से सामान चोरी होने पर मुआवजा देना होगा. उपभोक्ता संरक्षण फोरम ने भारतीय रेलवे की लापरवाही मानते हुए एक यात्री की ट्रेन में चोरी होने पर रेलवे को  6 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है. उपभोक्ता फोरम ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की रक्षा से रेलवे अपना पल्ला नहीं झाड़ सकता.

यह भी पढ़ें- भोपाल से BJP प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को NIA कोर्ट का झटका, अब करना होगा ये काम

दरअसल, कशिश मोहम्मद अब्बास नामक महिला भोपाल (Bhopal) से हजरत निजामुद्दीन जाने के लिए हबीबगंज स्टेशन से भोपाल एक्सप्रेस से रवाना हुई थी. रात तकरीबन 3 बजे जब कशिश और उनके पति मोहम्मद अब्बास सो रहे थे, तभी बोगी में दो युवक घुस आए. इस बीच कशिश के पति बाथरूम चले गए, लौटकर आए तो महिला के सिरहाने रखा बैग गायब था. जिसमें छह लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे. दूसरे दिन सुबह निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचने पर इसकी शिकायत दंपत्ति ने जीआरपी (GRP) में दर्ज कराई, लेकिन मामला ग्वालियर के आसपास का था इसलिए पूरे मामले को ग्वालियर जीआरपी रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- इंदौर में चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता, दो महिलाओं को गंभीर चोटें आईं

2 फरवरी 2017 को कशिश ने ग्वालियर (Gwalior) के उपभोक्ता फोरम में अपने चोरी हुए सामान को लेकर दावा पेश किया. इस मामले में फोरम ने नार्थ सेंट्रल रेलवे को 6 लाख रुपये का भुगतान याचिकाकर्ता महिला को देने के आदेश दिए. 26 महीने तक यह केस उपभोक्ता फोरम में चलता रहा.

यह भी पढ़ें- शिवराज सिंह से राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट करने में हुई चूक, अहसास होने पर दिया ऐसा जवाब

रेलवे का कहना था कि इस मामले को खारिज किया जाए, क्योंकि महिला बर्थ पर सो रही थी तब उसका पर्स चोरी हुआ था. जबकि फोरम का कहना था कि बर्थ सोने के लिए ही बुक कराई जाती है और जब दंपत्ति का सामान चोरी हुआ तो ट्रेन की बोगी में ना तो कोच अटेंडर मौजूद था, ना ही टीटीई मौजूद था. ऐसे में दंपति शिकायत कराने कहां जाते रेलवे का यह भी कहना था कि उक्त सामान के बारे में कोई बीमा आदि नहीं कराया गया था, लेकिन उपभोक्ता फोरम में रेलवे की किसी बात को नहीं माना और महिला यात्री को 6 लाख रुपए का भुगतान करने के निर्देश दिए.

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh Gwalior indian railway compensate bhopal-news Gwalior News Indian Railway bhopal
Advertisment
Advertisment
Advertisment