Advertisment

शूटर से बेटी की हत्या करा पिता ने कर ली खुदकुशी, पुलिस जांच में हुए और भी कई बड़े खुलासे

सागर जिले में सीमेंट व्यापारी अजय चौरसिया और उसकी 16 साल की बेटी की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
शूटर से बेटी की हत्या करा पिता ने कर ली खुदकुशी, पुलिस जांच में हुए और भी कई बड़े खुलासे

फाइल फोटो

Advertisment

मध्य प्रदेश के सागर जिले में सीमेंट व्यापारी अजय चौरसिया और उसकी 16 साल की बेटी की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि मृतक अजय चौरसिया ने ही पूरी साजिश रची थी. उसने पहले शूटर से अपनी बेटी महिमा की हत्या करवाई और फिर खुद गोली मारकर आत्महत्या की थी. इस कांड में पुलिस ने आरोपी रंजन राय को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि आरोपी और मृतक के मोबाइल फोन में घटना के कुछ साक्ष्य बाकी है, जिनकी पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी देश के नौटंकीबाज प्रधानमंत्री और बीजेपी अपराधियों का संगठन, कांग्रेसियों ने बोला हमला

इस केस में खुलासा करते हुए सागर के एसपी अमित सांघी ने बताया कि सूदखोरों से तंग आकर मृतक ब्रजेश चौरसिया ने खुद की हत्या की साजिश रची थी, क्योंकि उस पर करीब ढाई करोड़ रुपए का कर्ज था. ब्रजेश ने पुराने दोस्त और बिहार के मास्टर माइंड रंजन राय से हथियार मंगवाए और उसी के साथ परिवार सहित खात्मे की योजना बनाई. उन्होंने बताया कि दोनों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की और उससे पहले काफी रिहर्सल की थी. घटना में दो पिस्टलों का उपयोग किया गया.

पुलिस के अनुसार, 16 जुलाई को ब्रजेश ने पत्नी राधा और बेटी महिमा को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर दोनों को बेहोशी की हालत कार में बैठाकर पथरिया जाट रोड पर ले गया. जिसके बाद ब्रजेश ने वहां रंजन को बुलाया और दोनों को गोली मारने के लिए कहा. पुलिस को दिए बयान में रंजन ने बताया कि एक पिस्टल और कुछ कारतूस उसके पास थे तथा एक पिस्टल और कारतूस ब्रजेश ने रख लिए थे.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट की अनोखी सजा: 200 पौधे लगाओ, 160 से कम बचे तो एक महीने की होगी जेल

जिसके बाद रंजन ने बेटी महिमा को आरोपी रंजन राय ने गोली मारी. रोड पर ट्रैफिक बढ़ने की वजह से ब्रजेश की पत्नी को रंजन गोली नहीं मार पाया और वहां से लौट आया. फिर कुछ देर बाद ब्रजेश ने कार के पास गया और उसने खुद को गोली मारकर जान दे दी. यह पूरी घटना सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई. एसपी अमित सांघी ने आरोपित रंजन के पास से बरामद ब्रजेश के मोबाइल में घटना के पहले दोनों के बीच हुई बातचीत के कुछ अंशों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रंजन और ब्रजेश के मोबाइल फोन में घटना के कुछ साक्ष्य बाकी हैं, फिलहाल पुलिस इनकी जांच करा रही है.

यह वीडियो देखें- 

Advertisment
Advertisment
Advertisment