मध्य प्रदेश के किसानों को इस वजह से नहीं मिल पाएगा प्रधानमंत्री कृषक समृद्धि योजना का लाभ

देश के अन्य राज्यों के किसानों को इसका सीधा लाभ आज मिल जाएगा, प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कही यह बात

देश के अन्य राज्यों के किसानों को इसका सीधा लाभ आज मिल जाएगा, प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कही यह बात

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के किसानों को इस वजह से नहीं मिल पाएगा प्रधानमंत्री कृषक समृद्धि योजना का लाभ

किसान

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा डाटा उपलब्ध न कराने के कारण लाखों किसानों के खाते में प्रधानमंत्री कृषक समृद्धि योजना का पैस नहीं पहुंच सकेगा. देश भर के किसानों को कृषक समृद्धि योजना की दो किस्तें अर्थात 4000 रुपये खाते में डालने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार ने अभी तक किसानों का डाटा ठीक प्रकार से केंद्र सरकार को उपलब्ध नहीं कराई है. इस वजह से मध्य प्रदेश के लाखों किसान समृद्धि योजना के लाभ से वंचित रहने वाले हैं. जबकि देश के अन्य प्रदेशों के किसानों को इसका सीधा लाभ कल मिल जाएगा. 

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार की इस हरकत की कड़ी निंदा करती है. बीजेपी ने प्रदेश के सरकार से मांग की है कि अतिशीघ्र किसानों का डाटा केंद्र सरकार को उपलब्ध कराया जाएं. जिससे मध्य प्रदेश के किसान भी प्रधानमंत्री मोदी के महत्वकांक्षी योजना का सीधा लाभ उठा सकें. बता दें कि हाल ही में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी की 15 साल से लगातार काबिज सरकार को उखाड़ फेंका था. कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई. शिवराज सिंह चौहान इस बार मुख्यमंत्री तो नहीं बन पाए लेकिन खासे चर्चा में रहते हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP congress madhya-pradesh Farmer shivraj singh Kamalnath Data
Advertisment