जब परिवार बना जल्लाद, दलित लड़के से प्यार करने पर लड़की को बेरहमी से पीटा

मध्य प्रदेश के धार जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां परिजनों ने ही अपनी बेटी की बेहरमी से पिटाई कर दी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
जब परिवार बना जल्लाद, दलित लड़के से प्यार करने पर लड़की को बेरहमी से पीटा

मध्य प्रदेश के धार जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां परिजनों ने ही अपनी बेटी की बेहरमी से पिटाई कर दी. हद तो तब हो गई जब इस हैवानियत का वीडियो भी उन्होंने खुद ही वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि यह आदिवासी लड़की गांव के ही एक दलित युवक से प्रेम करती थी, जो परिजनों को मंजूर नहीं था. यह घटना बाग थाना क्षेत्र के घटबोरी गांव की है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ईश्वर दोबारा न दे बल्लेबाजी का मौका, जेल से बाहर आते ही बोले आकाश विजयवर्गीय

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले यह लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. लड़की के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने लड़की को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया. लड़की के घर पहुंचने पर परिजनों और समाज के लोगों उस पर अपने ही समाज के लड़के से शादी करने का दबाव बनाया, लेकिन उसने इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- अब आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने उड़ाईं कानूनी की धज्जियां, जमानत के जश्न में की फायरिंग

लड़की ने अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही, जो परिजनों को नागवार गुजरा. इसके बाद परिवार और समाज के लोगों ने लड़की को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा. पिटाई का वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज किया. जिनमें से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

वीडियो देखें- 

Viral videos madhya-pradesh dhar Pitai Video Crime news
      
Advertisment