/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/05/32-tent-collapses-in-indore-650_650x400_41496675605.jpg)
बारिश के बीच चली तेज हवा के कारण पंडाल गिर गया
स्वच्छता सर्वेक्षण में चयनित 100 शहरों में से 22 शहर मध्य प्रदेश के होने और इंदौर को सबसे साफ शहर घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में यहां सोमवार को आयोजित कार्यक्रम 'प्रणाम इंदौर' में बारिश के बीच चली तेज हवा के कारण पंडाल गिर गया।
इस दौरान मंच पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाल-बाल बच गए, मगर कई अन्य लोगों को चोटें आई हैं। नगर निगम द्वारा दशहरा मैदान में आयोजित 'प्रणाम इंदौर' कार्यक्रम चल रहा था, तभी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई।
इसे भी पढ़ें: सुषमा की ट्रंप को दो टूक, कहा- लालच में समझौते से नहीं जुड़े
बारिश के कारण साउंड सिस्टम और पंडाल का कुछ हिस्सा ढह गया। डोम के नीचे कई लोग दब गए और हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों को चोटें आने की खबर है। लेकिन मंच पर मौजूद वेंकैया नायडू, सुमित्रा महाजन व शिवराज सिंह चौहान सुरक्षित बताए गए हैं।
Indore:20 people injured after tent collapsed at an event attended by MP CM Shivraj Chauhan, due to thunderstorm;injured shifted to hospital
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
चौहान ने घटना के बाद लगातार तीन ट्वीट किए। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'तेज आंधी के चलते प्रणाम इंदौर का पंडाल गिर गया। यह एक प्राकिृतक दुर्घटना है। मैं यहीं पर हूं और राहत कार्य का निरीक्षण कर रहा हूं।'
चौहान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, महापौर मालिनी गौड़ एवं अन्य गणमान्य अतिथि सुरक्षित हैं।'
मुख्यमंत्री ने तीसरे ट्वीट में लिखा,'घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है। इनके इलाज में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी।'
मौके पर मौजूद पुलिस बल व अन्य संगठनों से जुड़े लोग राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: जीसैट-19 को GSLV Mk-III ने किया स्थापित, जानें 8 खास बातें
Source : IANS