Telangana Tunnel Accident: रेस्क्यू ऑपरेशन को 16 दिन बीते, सुरंग से मिला एक शव, अब रोबोट का लिया जाएगा सहारा

SLBC Tunnel Rescue Operation: तेलंगाना के नागरकुरनूल में एसएलबीसी सुरंग में फंसे आठ लोगों को बचाने का काम जारी है. 16 दिनों के बाद अब तक नहीं मिली कोई सफलता. बचाव दल को सुरंग के अंदर मिला शव.

SLBC Tunnel Rescue Operation: तेलंगाना के नागरकुरनूल में एसएलबीसी सुरंग में फंसे आठ लोगों को बचाने का काम जारी है. 16 दिनों के बाद अब तक नहीं मिली कोई सफलता. बचाव दल को सुरंग के अंदर मिला शव.

author-image
Mohit Saxena
New Update
tunnel news1

Telangana Tunnel Accident : (social media)

तेलंगाना के नागरकुरनूल में एसएलबीसी सुरंग में 16 दिनों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. यहां पर फंसे आठ लोगों को बचाने का काम चल रहा है. रविवार को बचाव दल को सुरंग के अंदर से एक शव मिला है. शव को बाहर निकालने के लिए मशीन को काटा जा रहा है. खोजी कुत्तों के बाद अब इस बचाव अभियान में रोबोट की मदद लेने का निर्णय लिया गया है. उन मजदूरों को बाहर निकाले का प्रयास हो रहा है. 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद से यहां आठ लोग फंसे हुए हैं. केरल पुलिस के शव खोजने वाले विशेष प्रशिक्षित कुत्तों को इस कम में लगाया गया है.  

22 फरवरी से चल रहा बचाव अभियान 

Advertisment

22 फरवरी को यह हादसा हुआ था. इसके बाद से एनडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियां युद्ध स्तर पर बचाव का काम कर रही हैं. टीबीएम से रास्ता बनाने का प्रयास हो रहा है. 22 फरवरी को सुरंग की छत ढहने के बाद से अंदर फंसे आठ श्रमिकों के लिए बचाव अभियान जारी किया गया. इन लोगों को बाहर निकालने को लेकर अब  तक के सारे प्रयास बेकार रहे हैं. 

रोबोट को बचाव कार्य में लगाया जाएगा 

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने बीते शनिवार को सुरंग का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग संगठनों के अधिकारियों के साथ चल रहे बचाव अभियान की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सुरंग में रोबोट को तैनात करने के लिए तुरंत कदम उठाने का आदेश दिया है. मंत्री के अनुसार, सरकार रोबोट विशेषज्ञों की सेवाओं का उपयोग करेगी. इस दौरान  4 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. 

11 मार्च को सीएम करेंगे दौरा 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी 11 मार्च को फिर से सुरंग स्थल का दौरा करके बचाव कार्य की समीक्षा करेंगे. इससे पहले सीएम रेड्डी ने 2 मार्च को घटनास्थल का दौरा किया था.

ये भी पढ़ें: MP: कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर बीएससी के छात्र ने दी जान, कहा- मैं न अच्छा बेटा बन पाया और न स्टूडेंट

newsnation Tunnel Accident Newsnationlatestnews Telangana tunnel collapse
Advertisment