बोर्ड परीक्षाओं से बचने के लिए किशोर ने 3 वर्षीय चचेरे भाई का अपहरण किया

पुलिस ने बताया कि आरोपी रनबीर (18) ने अपने चचेरे भाई का उस समय अपहरण कर लिया जब वह सो रहा था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी रनबीर (18) ने अपने चचेरे भाई का उस समय अपहरण कर लिया जब वह सो रहा था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश में मुरेना जिला के तुदीला गांव में एक किशोर ने कक्षा 12वीं बोर्ड की मंगलवार को होने वाली परीक्षा से बचने के लिए अपने चचेरे तीन वर्षीय भाई का अपहरण कर लिया और एक खेत में फेंक आया. पुलिस ने बताया कि आरोपी रनबीर (18) ने अपने चचेरे भाई का उस समय अपहरण कर लिया जब वह सो रहा था. इसके बाद आरोपी ने उसे एक रस्सी से बांध दिया और कुछ दूरी पर स्थित एक खेत में फेंक आया.

Advertisment

बच्चे की मां ने गौर किया कि उनका बेटा अपराह्न तीन बजे से गायब है. शिकायत करने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी और जौरा पुलिस की एक टीम गांव पहुंच गई. मौके से हाथों से लिखा एक पत्र बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि रनबीर को किसी विशेष स्थान पर बच्चे की तलाश में भेजना जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- चपरासी ने रची साजिश, पांच सौ करोड़ की सरकारी जमीन का कराया फर्जी पट्टा

मुरेना के पुलिस अधीक्षक असित यादव ने कहा कि संकेत मिल रहा था कि रनबीर को मंगलवार से शुरू हो रहीं उसकी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल नहीं होना चाहिए.

सख्ती से पूछताछ करने पर रनबीर टूट गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. वह पुलिस को वहां ले गया जहां उसने बच्चे को छोड़ा था. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और रनबीर पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. यादव ने कहा, "रनबीर ने परीक्षाओं से बचने के लिए बच्चे का अपहरण करने और उसे रस्सी से बांधकर खेत में फेंकने की बात स्वीकार कर ली."

Source : News State

MP News Police Kidnap
      
Advertisment