ग्वालियर में छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक बर्खास्त

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शिक्षक का शर्मनाक चेहरा सामने आया है, शिक्षक छात्राओं से शर्मनाक हरकतें करता था जिसके चलते कई छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया था. मामला उजागर होने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है.  मामला उटीला थाना क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय आरोली का है. यहां के अधेड़ शिक्षक मुंशीलाल छात्राओं के साथ न केवल छेड़छाड़ करता था, बल्कि गंदी हरकतें करता था. शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर कई छात्राओं ने तो स्कूल तक जाना छोड़ दिया था.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शिक्षक का शर्मनाक चेहरा सामने आया है, शिक्षक छात्राओं से शर्मनाक हरकतें करता था जिसके चलते कई छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया था. मामला उजागर होने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है.  मामला उटीला थाना क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय आरोली का है. यहां के अधेड़ शिक्षक मुंशीलाल छात्राओं के साथ न केवल छेड़छाड़ करता था, बल्कि गंदी हरकतें करता था. शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर कई छात्राओं ने तो स्कूल तक जाना छोड़ दिया था.

author-image
IANS
New Update
teacher

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शिक्षक का शर्मनाक चेहरा सामने आया है, शिक्षक छात्राओं से शर्मनाक हरकतें करता था जिसके चलते कई छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया था. मामला उजागर होने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है.  मामला उटीला थाना क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय आरोली का है. यहां के अधेड़ शिक्षक मुंशीलाल छात्राओं के साथ न केवल छेड़छाड़ करता था, बल्कि गंदी हरकतें करता था. शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर कई छात्राओं ने तो स्कूल तक जाना छोड़ दिया था.

Advertisment

परिजनों के दबाव के चलते छात्राएं कुछ भी बोल नहीं पा रही थी और मजबूरी में स्कूल भी जाती थी. आखिरकार बालिकाओं ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को शिक्षक की गंदी हरकत बता दी. जिसके बाद परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया और दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. पुलिस को सूचना मिलते ही स्कूल पहुंचे और परिजनों को शांत कराया. 

ग्वालियर के देहात क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक यजराज कुबेर ने बताया है कि छात्राओं की शिकायत के आधार पर शिक्षक मुंशीलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश दिया है.

Source : IANS

hindi news MP News latest-news MP Police Gwalior News
      
Advertisment