नाबालिग छात्रा के मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजने पर शिक्षक गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक अमित विश्वकर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

author-image
nitu pandey
New Update
उत्तर प्रदेश : विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में शख्स गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा के मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजने पर शिक्षक गिरफ्तार( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

मध्य प्रदेश के उमरिया में शिक्षक छात्र के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उमरिया में नाबालिग छात्रा के मोबाइल फोन पर अश्लील संदेश भेजने के आरोप में निजी स्कूल के 27 वर्षीय एक शिक्षक को रविवार को गिरफ्तार किया गया. 

Advertisment

कोतवाली थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक अमित विश्वकर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें:2021 से पहले नहीं आ सकती कोरोना की वैक्सीन, मंत्रालय ने कदम किए पीछे !

उन्होंने बताया कि यह शिक्षक ग्राम बड़ेरी स्थित एक निजी विद्यालय में पदस्थ है और छात्रा के लगातार मना करने पर भी करीब एक वर्ष से उसके मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेज रहा था. 

Source : Bhasha

madhya-pradesh Crime
      
Advertisment