वेडिंग सीजन आते ही भोपाल में बैन हुआ तंदूर, इस्तेमाल करते पकड़े गए तो होगी सख्त कार्रवाई

Tandoor Baned In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तंदूर बैन हो चुका है. अगर बैन के बाद भी कोई तंदूर का इस्तेमाल करता है तो उस पर जुर्माना लगेगा.

Tandoor Baned In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तंदूर बैन हो चुका है. अगर बैन के बाद भी कोई तंदूर का इस्तेमाल करता है तो उस पर जुर्माना लगेगा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tandoor

वेडिंग सीजन आते ही भोपाल में बैन हुआ तंदूर

Tandoor Baned In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ठंड के आगमन के साथ ही तंदूर पर बैन लग चुका है. ठंड में तंदूर की डिमांड बढ़ जाती है. लोग तंदूर से निकला गर्म-गर्म खाना खाना पसंद करते हैं और वैसे भी भोपाल हमेशा से अपने खाने के जायके की वजह से जाना जाता है, लेकिन तंदूर पर बैन लगने से लोगों का जायका बिगड़ सकता है.

भोपाल में लगा तंदूरी पर बैन

Advertisment

दरअसल, यह फैसला प्रशासन ने बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से लिया है. प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए प्रशासन तंदूर जलाने वालों पर भारी जुर्माना भी लगाने की तैयारी कर चुके हैं. इसकी वजह से ना सिर्फ अच्छे-अच्छे होटल बल्कि गली-चौराहों हर जगह से तंदूरी रोटी और तंदूर पर बनने वाले खाने गायब हो रहे हैं. 

तंदूरी के इस्तेमाल पर लगेगा जुर्माना

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से एमपी में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. इस बढ़ते हुए प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए सरकार ने भोपाल में तंदूर पर बैन लगाया है. एक स्टडी की मानें तो तंदूर पर कोयले के जलने से उससे नाइट्रोजन ऑक्साइड, पारा, सल्फर डाइऑक्साइड और अन्य जहरीली गैस निकलती है, जो वायु प्रदूषण के स्तर को बढ़ा रही है. तंदूर के अलावा भी प्रशासन अन्य चीजों पर रोक लगा रही है, जिससे इसे रोका जा सके. जैसे कि खुले में कचरा या लकड़ियां जलाने पर भी फाइन लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate: देश के इन राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें अपने शहर में भाव

वायु प्रदूषण की वजह से लिया गया फैसला

वेडिंग सीजन में अब भोपाल वासियों को तंदूर का खाना नसीब नहीं हो सकेगा. बता दें कि दिवाली आते ही AQI 400 के पार पहुंच गया था. इस जहरीली हवा में सांस लेने से लोगों को कई तरह की हेल्थ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसी को आंख में जलन तो किसी को गले में जलन की शिकायत हो रही है.

AQI पहुंचा 400 के पार

इसके अलावा भी सांस लेने में दिक्कत की समस्या भी देखी जा रही है. वायु प्रदूषण का हानिकारक प्रभाव सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चों पर देखा जा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन ने कई फैसले लिए हैं. उनमें से एक तंदूर पर बैन लगाना भी है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से तो ग्रैप 4 लागू किया जा चुका है.

Tandoor Baned In Bhopal MP News madhya-pradesh
Advertisment