क्या आपको सुषमा स्वराज का मध्य प्रदेश से यह खास नाता पता है

पूर्व विदेश मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. देश की राजनीति में सुषमा स्वराज का नाम ऐसे वक्ताओं में रहा है जो हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में बेहद ही शानदार भाषण देते हों.

पूर्व विदेश मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. देश की राजनीति में सुषमा स्वराज का नाम ऐसे वक्ताओं में रहा है जो हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में बेहद ही शानदार भाषण देते हों.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
क्या आपको सुषमा स्वराज का मध्य प्रदेश से यह खास नाता पता है

सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

पूर्व विदेश मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. देश की राजनीति में सुषमा स्वराज का नाम ऐसे वक्ताओं में रहा है जो हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में बेहद ही शानदार भाषण देते हों. सुषमा भले ही बीजेपी से रही हों, लेकिन उनका सभी दल के लोग बहुत सम्मान करते थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के बड़े नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी अब मोदी सरकार के साथ, 370 हटाने के फैसले को सराहा

सुषमा स्वराज का कई राज्यों से जुड़ाव रहा है. मगर सियासी तौर पर मध्य प्रदेश से उनका जुड़ाव कुछ कम नहीं था. ऐसा इसलिए क्योंकि सुषमा स्वराज एक नहीं बल्कि दो बार मध्य प्रदेश से चुनाव जीत कर संसद पहुंची थीं. अप्रैल 2006 में सुषमा स्वराज को मध्य प्रदेश से राज्यसभा में तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित किया गया.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से खंडवा के राजू को वापस लाएगी मध्य प्रदेश सरकार! आधिकारियों को दिए निर्देश 

2009 में उन्होंने मध्य प्रदेश के विदिशा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत कर संसद पहुंचीं. 21 दिसंबर 2009 को लालकृष्ण आडवाणी की जगह उन्हें विपक्ष का नेता चुना गया. मई 2014 तक वह इस पर आसीन रहीं. 2014 में चुनाव जीतने के बाद सुषमा स्वराज को मोदी सरकार में विदेश मंत्री बनाया गया.

यह भी पढ़ें- सुषमा स्वराज की दिलचस्प Love Story, पिता के सामने बेझिझक कह दी थी दिल की बात

बतौर विदेश मंत्री उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. ऑफिस की लंबी-लंबी लाइनों के बजाय महज एक ट्वीट से लोगों की मदद करने का काम सुषमा स्वराज ने किया. देश विदेश में रहने वाले भारतीय किसी भी दिक्कत में ट्वीट के सहारे उनकी मदद लेते रहे हैं. सुषमा स्वराज के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से जुड़े इस किस्से को सुनकर नम हो जाएंगी आंखें

बुधवार को पूर्व मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर तीन घंटे के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा, जहां कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. पीएम मोदी समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने सुषमा स्वराज के घर पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • 67 साल की उम्र में सुषमा स्वराज का हुआ निधन
  • मंगलवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया
  • श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का लगा तांता

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath madhya-pradesh-news Sushma Swaraj Sushma Swaraj Death
      
Advertisment