surgicalstrike2 : भोपाल में छात्र सड़कों पर उतरे, 'भारत माता की जय' के लगाए नारे'

पायलट अभिनंदन की रिहाई और भारतीय सेना की सफलता की कामना की

पायलट अभिनंदन की रिहाई और भारतीय सेना की सफलता की कामना की

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
surgicalstrike2 : भोपाल में छात्र सड़कों पर उतरे, 'भारत माता की जय' के लगाए नारे'

भारतीय सेना

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए हमले का प्रतिकार करते हुए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को नष्ट किए जाने से देशवासियों में उत्साह है. वहीं, पायलट अभिनंदन की रिहाई की कामना की जा रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छात्र सड़कों पर उतरे और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए भारतीय सेना की सफलता की कामना की.

Advertisment

ये भी पढ़ें - India Pakistan Tension: इन चार रास्तों से भारत में घुसते थे बालाकोट में ट्रेन्ड आतंकी

राजधानी के महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित शौर्य स्मारक के करीब स्कूली बच्चे जमा हुए. इन छात्रों के हाथ में तिरंगा था और वे 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे. इन छात्रों ने शौर्य स्मारक पहुंचकर देश के शहीदों को नमन किया. यहां जमा हुए छात्रों के नारों से शौर्य स्मारक की ओर जाने वाली सड़क 'भारत माता की जय और शहीद अमर रहे' गूंज उठी.

ये भी पढ़ें - भारतीय वायुसेना के पायलट की बहादुरी की कायल हो गई पाकिस्तानी सेना, पिता बोले-वह सच्चा सैनिक है. हमें उस पर गर्व है

साथ ही पायलट अभिनंदन की सकुशल वापसी की कामना की गई. बता दें कि अभिनंदन अभी पाकिस्तान की हिरासत में हैं.

Source : IANS

madhya-pradesh bhopal airstrike Balakot Foreign Secretary Surgicalstrike2 Indianairforce Indiastrikesback JaiHind #pilotabhinandan #JaishhighSir
      
Advertisment