पुलिसकर्मी बेटे ने निभाई ड्यूटी, एसडीओ पिता का काटा चालान, कार से उतरवाई काली फिल्म

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक पुलिस का जवान अपनी कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश कर सबकी वाहवाही लूट रहा है. तहसील में एसडीओ पिता की कार पर काली फिल्म देखकर न केवल उसने उनका चालान काटा बल्कि कार से काली फिल्म भी उतरवाई. इतना ही नहीं उसने पिता से भी जुर्माना वसूला.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पुलिसकर्मी बेटे ने निभाई ड्यूटी, एसडीओ पिता का काटा चालान, कार से उतरवाई काली फिल्म

प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक पुलिस का जवान अपनी कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश कर सबकी वाहवाही लूट रहा है. तहसील में एसडीओ पिता की कार पर काली फिल्म देखकर न केवल उसने उनका चालान काटा बल्कि कार से काली फिल्म भी उतरवाई. इतना ही नहीं उसने पिता से भी जुर्माना वसूला.
Advertisment
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूबेदार अखिल सिंह के पिता आरबी सिंह कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील में एसडीओ हैं. वह अपने परिवार से मिलने उमरिया आए थे। रोड पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच पुलिसकर्मियों को एक कार आते दिखाई दी. कार के शीशों पर काली फिल्म लगी देख पुलिस ने उसे रोक लिया. कार सवार आरबी सिंह जब नीचे उतरे तो पुलिस की वर्दी में सामने उनका बेटा था. पिता-बेटे ने एक-दूसरे को देख हैरान रह गए.
अखिल के साथियों ने कहा कि अंकल को जाने दो लेकिन अखिल ने अमले को निर्देश दिया कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. चाहे वो मेरे पिता ही क्यों न हों. नियमानुसार कार्रवाई होगी। यह सुनकर पिता आरबी सिंह  ने खुद अपनी गाड़ी में लगी काली फिल्म निकलवा ली और जुर्माने का भुगतान भी किया. 

सेंट्रल मोटरवाहन नियम-1989 के तहत शीशों पर रंगीन या काली फिल्म लगवानी है तो विजिबिलिटी-दृश्यता 50% से कम नहीं होनी चाहिए. सामने और पीछे वाले शीशों की दृश्यता 70 फीसदी होनी चाहिए. सूबेदार अखिल सिंह ने भी इसका ध्यान रख पिता की गाड़ी से काली फिल्म उतरवाई.

Source : News Nation Bureau

Fined madhya-pradesh Police Chaalan Son Father subedar sdo
      
Advertisment