MP में रफ्तार का कहर, बस पलटने से 4 यात्रियों की मौत, 21 घायल

MP Road Accident: खरगोन में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. पूरा मामला शनिवार का है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Khargone bus accident

मध्य प्रदेश के खरगोन में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. पूरा मामला शनिवार का है, जहां एक निजी बस के सड़क से फिसलकर पलट जाने से तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

Advertisment

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना खारगोन-अलीराजपुर मार्ग पर जिरतपुरा चौराहे के पास हुई है. पुलिस के अनुसार, बस तेज रफ्तार से जा रही थी और दोपहर के समय सैगांव के नजदीक चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई.

मौके पर 4 की मौत

इस भायनक हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायल यात्रियों में से आठ को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य को पास के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है. जिले के एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि बस पलटने के बाद मौके पर राहत कार्य के लिए जेसीबी मशीन की मदद से बस को वहां से हटाया गया ताकि यातायात फिर से बहाल हो सके.

अधिकारी ने आगे कहा,  इस हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि, बस के कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.  प्रशासन ने घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Khargone news khargone Accident Road Accident MP News Khargone madhya-pradesh
      
Advertisment