मध्य प्रदेश का सियासी बवाल अब तक थमा नहीं. आज एक बार फिर बहुमत परीक्षण के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान ने अदालत से जल्द फ्लोर टेस्ट करवाने की गुहार लगाई है. बुधवार की सुनवाई में SC ने MP विधानसभा स्पीकर पर कड़ा रुख अपनाया और 16 विधायकों के इस्तीफे ना स्वीकारने का कारण पूछा. वहीं भोपाल और बेंगलुरु में भी विधायकों का सियासी ड्रामा अपने चरम पर है.
इसी बीच मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि हमारे विधायक पूरे शहर में घूमें, वे मंदिरों में गए उनके पास उनके मोबाइल थे. किसी को भी कोई बंधन नहीं था. अपनी बात रखते हुए कमलनाथ ने कहा कि मेरे कई विधायकों से रोज बात होती है और सभी कह रहे हैं कि हम कांग्रेस के साथ हैं. वहीं कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को डर है कि कहीं उनके पिछले 15 साल से हो रहे घोटाले सामने न आ जाएं.
Source :