पुलिस महकमें में अधिकारियों द्वारा अनुशासनहीनता की खबरें तो आपने कई बार सुनी होंगी. लेकिन मध्य प्रदेश में अनुशासनहीनता का एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एएसआई को इसके ऐवज में ऐसी फटकार पड़ी कि उसे चक्कर आ गया. दरअसल मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा सर्किट हाउस में रुके थे. इटारसी थाने में पदस्थ एएसआई कृष्णकांत शर्मा पवारखेड़ा स्थित अपने प्लॉट पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर मंत्री से मिलने पहुंच गए. उन्हें आवेदन दिया, इस दौरान सर्किट हाउस में मौजूद एसपी एमएल छारी और एएसपी घनश्याम मालवीय ने एएसआई को बुलाकर डांट दिया.
क्या कहना है एएसआई का
एएसआई कृष्णकांत शर्मा के मुताबिक आज तक किसी ने इस तरह अपमानित नहीं किया. इस कारण मेरी तबीयत बिगड़ गई. बताया गया कि एसपी और एएसपी ने ऐसी फटकार लगाई कि एएसआई चक्कर खाकर गिर गया और बीपी 180-110 हो गया. जिसके बाद शुगर पेशेंट एएसआई को आईसीयू में भर्ती किया गया.
यह भी पढ़ें- अब कृष्ण की नगरी में लगा लालू यादव के बेटे तेजप्रताप का मन, घूम रहे मंदिर-मंदिर
बाद में इस फटकार का मुख्य कारण एएसआई का खराब अनुशासन बताया गया. बताया गया कि एएसआई ड्यूटी समय में कुर्ता-पायजामा औैर जैकेट पहनकर मंत्री से मिलने पहुंच गए. जिस पर उन्हें समझाया गया कि पुलिस में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है. आपको वर्दी पहनकर और अनुमति लेकर मिलना चाहिए था.'
Source : News Nation Bureau