Advertisment

नीमच में सोंधिया समाज के लोगों का पुलिस के खिलाफ क्‍यों फुटा गुस्‍सा

नीमच में पुलिस ने सोंधिया समाज को तस्करी करने वाली कुख्यात जाति बताया तो इस समाज के लोगों का गुस्‍सा फुट पड़ा.कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सोंधिया राजपूत समाजजनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
नीमच में सोंधिया समाज के लोगों का पुलिस के खिलाफ क्‍यों फुटा गुस्‍सा

कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सोंधिया राजपूत समाजजनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

Advertisment

नीमच में पुलिस ने सोंधिया समाज को तस्करी करने वाली कुख्यात जाति बताया तो इस समाज के लोगों का गुस्‍सा फुट पड़ा.कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सोंधिया राजपूत समाजजनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

नीमच जिले के जीरन पुलिस के खिलाफ सोंधिया राजपूत समाजजनो का आज आक्रोश फूट पड़ा. सोंधिया राजपूत समाजजन एकजुट होकर शोरूम चौराहे से वाहन रैली के रूप में फव्वारा चौक नया बाजार विजय टॉकीज चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सोंधिया राजपूत समाजजनों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार जाबिर हुसैन को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द जीरन टीआई के खिलाफ कारर्वाई की मांग की.  सोंधिया राजपूत समाज के सज्जन सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधिक व्यक्तियों पर पुलिस कारर्वाई करें लेकिन पिछले दिनों सफेमा की कारर्वाई के दौरान सोंधिया राजपूत समाज की सामाजिक प्रतिष्ठा एवं भावना पर कुठाराघात व उसे अपमानित करने का काम नीमच जिले की जीरन पुलिस द्वारा किया गया है जिससे सोंधिया राजपूत समाजजनों में आक्रोश व्याप्त है. समाजजनो का कहना है कि सफेमा की कारर्वाई के दौरान जीरन पुलिस द्वारा सोंधिया समाज को तस्करी करने वाली कुख्यात जाति बताया है. जिससे पूरी सोंधिया राजपूत समाज की सामाजिक प्रतिष्ठा एवं भावना पर कुठाराघात हुआ. इसलिए समाजजनों ने ज्ञापन देते हुए जीरन टीआई के खिलाफ जल्द से जल्द कारर्वाई की मांग की.

Source : News Nation Bureau

Police samaja sondhiya MP Rajput Angry Neemach
Advertisment
Advertisment
Advertisment