भाजपा नेता प्रभात झा के बेटे के कथित ऑडियो से सियासत गर्माई

इस ऑडियो में बीजेपी नेता झा के बेटे तुष्मुल को एक अन्य व्यक्ति को धमकाते हुए बताया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
भाजपा नेता प्रभात झा के बेटे के कथित ऑडियो से सियासत गर्माई

प्रभात झा और तुष्‍मूल झा (Facbook)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उपाध्यक्ष प्रभात झा के बेटे तुष्मुल झा के कथित ऑडियो ने सियासत गर्मा दी है. इस कथित ऑडियो में झा के बेटे एक कारोबारी को धमका रहे हैं. तुष्मुल ने ऑडियो में अपनी आवाज होने से इनकार करते हुए इसे फर्जी बताया है. मध्य प्रदेश में गुरुवार रात को एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ. इस ऑडियो में भाजपा नेता झा के बेटे तुष्मुल को एक अन्य व्यक्ति को धमकाते हुए बताया गया है. मामला भोपाल निवासी एक संपत्ति कारोबारी और तुष्मुल के छोटे भाई के बीच हुए विवाद का है.

Advertisment

इस कथित ऑडियो में एक प्रॉपर्टी कारोबारी मिक्की को तुष्मुल लगातार धमका रहे हैं और छोटे भाई को गाली देने का आरोप लगाते हुए सबक सिखाने की बात कह रहे हैं. तुष्मुल ने इस ऑडियो में अपनी आवाज न होने का दावा किया है और इसे फर्जी ऑडियो बताया है.

दूसरी ओर कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने आनन-फानन में वीडियो बयान जारी कर दिया. इस वीडियो बयान में सलूजा कह रहे हैं कि झा इस ऑडियो को लेकर स्पष्ट करें कि यह सच है या झूठ है. झा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

Source : IANS

Prabhat Jha Tushmul Jha madhya-pradesh BJP
      
Advertisment