MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जयंत थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़वानी डैम के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. गुजरात से उत्तर प्रदेश की ओर डीजल लेकर जा रहा एक भारी-भरकम टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर डीजल फैल गया. इसी बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बाल्टी, डिब्बा, गैलन जैसी चीजें लेकर डीजल भरने लगे.
ग्रामीणों की ‘डीजल लूट’ का वीडियो वायरल
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग बिना किसी डर के टैंकर के पास पहुंचकर डीजल भरते नजर आ रहे हैं. बाल्टी, ड्रम और प्लास्टिक के डिब्बों में ग्रामीणों ने डीजल इकट्ठा किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों ने मौके से करीब 40 हजार लीटर डीजल उठा लिया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हटाए लोग
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डीजल लूटने में जुटे लोगों को खदेड़ा. इसके बाद रास्ता साफ कराया गया और यातायात व्यवस्था बहाल हुई. हालांकि, तब तक बड़ी मात्रा में डीजल ग्रामीणों द्वारा ले जाया जा चुका था.
ड्राइवर घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में टैंकर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, टैंकर के खलासी ने बताया कि घटना सुबह करीब 9 बजे की है. उन्होंने बताया कि जैसे ही टैंकर पलटा, स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और डीजल भरने लगे.
डीजल सप्लाई के लिए जा रहा था टैंकर
मिली जानकारी के अनुसार, यह टैंकर गुजरात से उत्तर प्रदेश की एससीएल कंपनी, महादेव बीना खड़िया में डीजल सप्लाई के लिए जा रहा था. लेकिन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में हादसे का शिकार हो गया.
प्रशासन की निगरानी में क्लीनअप ऑपरेशन शुरू
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में सड़क पर फैले डीजल को साफ करने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर डीजल लूटने वाले लोगों की पहचान में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दर्दनाक हादसा, कांवड़ियों के ऊपर चढ़ी तेज रफ्तार कार, चार की मौत, कई घायल