पिकनिक मनाने गये परिवार में अचानक पसर गया मातम, हादसे के चलते डॉक्टर की मौत, किशोरी लापता

Singrauli News: सिंगरौली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गोपद नदी में एक डॉक्टर की डूबने से मौत हो गई, वहीं 13 वर्षीय किशोरी लापता बताई जा रही है. पूरा मामला लंघाडोल थाना क्षेत्र के देउरदा घाट का है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Singrauli accident

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पिकनिक मनाने गए एक परिवार में अचानक मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि गोपद नदी में एक डॉक्टर की अचानक डूबने से मौत हो गई, वहीं 13 वर्षीय किशोरी लापता है. पूरा मामला लंघाडोल थाना क्षेत्र के देउरदा घाट का है, जहां एनसीएल के तीन डॉक्टर और दो अधिकारी अपने परिवारों के साथ पिकनिक मना रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

Advertisment

ऐसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर लंघाडोल पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत गोपद नदी में हुई, जहां तीन डॉक्टर अपने परिवारों के साथ पिकनिक मनाने गए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव कुमार वर्मा ने कहा कि नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के तीन डॉक्टर और दो अधिकारी अपने परिवारों के साथ देउरदा घाट पर घूमने-फिरने और आनंद लेने आए थे.

अधिकारी ने कहा कि पूर्व एनसीएल डॉक्टर प्रवीण मुंडा की बेटी गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. यह देख उसके पिता और दो अन्य डॉक्टर हरीश सिंह और डीजे बोरा ने उसे बचाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वे सभी डूबने लगे और आसपास के लोगों ने डीजे बोरा और प्रवीण मुंडा को बचा लिया. वर्मा ने कहा कि डॉक्टर हरीश सिंह डूब गए.

लापता बच्ची की तफ्तीश में पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव कुमार वर्मा ने आगे कहा कि बाद में डॉक्टर हरीश सिंह का शव बाहर निकल कर तैरने लगा. इसके बाद शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, लड़की अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है. जल्द ही से भी बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Singrauli News madhya-pradesh MP News Singrauli
      
Advertisment