भोपाल: शिवराज सिंह चौहान ने 28 सिंधी समुदाय के लोगों को दी भारतीय नागरिकता पत्र

मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने इन सभी विस्थापितों को स्थायी रूप से भारत की नागरिकता दे दी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भोपाल: शिवराज सिंह चौहान ने 28 सिंधी समुदाय के लोगों को दी भारतीय नागरिकता पत्र

पाकिस्तान से विस्थापित सिंधी समुदाय के 28 लोगों के लिए शुक्रवार बड़ी राहत लेकर आया। जब मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने इन सभी विस्थापितों को स्थायी रूप से भारत की नागरिकता दे दी।

Advertisment

इस मौके पर शिवराज सिंह ने नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा, 'सिंधी विस्थापितों के लिए पट्टे को लेकर हमने नीति बना ली, कैबिनेट से भी पारित है। मर्जर की समस्या का समाधान हो गया हैं। सिंधी लोग हमारे भाई-बहन हैं वो भारतवासी हैं।'

सीएम ने उनका स्वागत करते हुए कहा, 'आप हमारे साथ मध्यप्रदेश की धरती पर रहें और देश-प्रदेश के विकास में सहभागिता बनाए रखिए।'

उन्होंने कहा, 'यह देश आपका है, यह शहर आपका है। यह माटी आपकी है। ये जल, ज़मीन, जंगल आपके हैं। सिंधु नदी के किनारे हिन्दू संस्कृति और सभ्यता विकसित हुई। अब किसी कारण से इन्हें उस स्थान को छोड़ना पड़ा, तो ये कहां जायेंगे? आप हमारे साथ रहिए।'

बता दें कि शुक्रवार को सीएम भोपाल में सिंधी समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने सिंधी समाज के लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि राज्य सरकार उनकी सभी समस्याओं का निवारण निकालेगी।

और पढ़ें- दिल्लीः अन्ना हजारे ने शुरू किया अनशन, कहा- 42 चिट्ठियों का सरकार ने नहीं दिया जवाब

Source : News Nation Bureau

Shiv Raj Singh cahuhan Sindhi Community MP CM madhya-pradesh bhopal Indian citizenship pakistan
      
Advertisment