मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2014 के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. 2014 में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद की होड़ में शामिल शिवराज सिंह चौहान बीेजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की पहली पसंद थे. हालांकि मोदी ने सबको पीछे छोड़ते हुए इस दौड़ में आगे हो गए और पीएम बने. अब उन्हीं आडवाणी की एक बार फिर शिवराज को याद आई है. हालांकि इस वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खिंचाई भी हो रही है.
यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव का मायावती और अखिलेश यादव से मिलने का क्या हैं कांग्रेसी मायने ?
मकर सक्रांति पर शुभकामना वाले वीडियो के बाद वह ट्रोल हो गए. दरअसल बधाई संदेश में शिवराज के पीछे आडवाणी के फोटो लगी हुई थी. सत्ता जाते ही आडवाणी की याद आने पर सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान पर टिप्पणियां आने लगी हैं.
Source : News Nation Bureau