हाई कोर्ट द्वारा दिग्विजय सिंह से खाली करवाया गया सरकारी आवास, कमलनाथ ने फिर किया एलॉट

मध्य प्रदेश में नई सरकार है, लिहाज़ा नए विधायकों को विधायक विश्राम गृह आवंटित करना है .

मध्य प्रदेश में नई सरकार है, लिहाज़ा नए विधायकों को विधायक विश्राम गृह आवंटित करना है .

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
हाई कोर्ट द्वारा दिग्विजय सिंह से खाली करवाया गया सरकारी आवास, कमलनाथ ने फिर किया एलॉट

प्रतिकात्‍मक चित्र

मध्य प्रदेश में नई सरकार है, लिहाज़ा नए विधायकों को विधायक विश्राम गृह आवंटित करना है . मगर अभी तक पूर्व विधायकों ने अपने निवास ख़ाली नहीं किए है . विधायक विश्राम गृह है .हर विधायक को राजधानी भोपाल में एक घर सरकार आवंटित करती है. आज आख़िरी तारीख़ है .लिहाज़ा आज अगर निवास ख़ाली नहीं किया तो सचिवालय कार्यवाही करेगा .मध्य प्रदेश में जैसे ही सरकार बदली है उसके बाद से ही तमाम मंत्रियों के बंगले ख़ाली कराए जा रहे हैं.पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह के पास भी एक बंगला है. मगर शिवराज सिंह चौहान इस बंगले में नहीं रहेंगे .कल ही शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह और उनके बेटे कार्तिकेय इस बंगले का निरीक्षण करने भी आए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 2019 में भी बना रहेगा बीजेपी-शिवसेना का साथ, महागठबंधन सिर्फ भ्रम: अमित शाह

वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 8 दिन पहले ही ये बंगला ख़ाली कर दिया है . उनकी तबियत पहले ही ख़राब रहती है लिहाज़ा वो बहुत कम यहाँ आती है .वहीं वो विदिशा से चुनाव लड़ने का भी मना कर चुकी हैं. ये बंगला 4 ऐकड़ में फैला हुआ है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बंगले पर रखा सामान भी अब हटाया जा रहा है .यहां से अलमीरा और कबड भी बाहर रख दिए गए है जो जल्द ही हटा दिए जाएँगे . पूर्व मुख्य मंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को फिर आवंटित हुआ पहला वाला बंगला जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी उसके तुरंत बाद ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को उनका पुराना बंगला आवंटितकर दिया गया .कोर्ट के आदेश के बाद दिग्विजय सिंह ने ये बंगला ख़ाली किया था ..जब कोर्ट ने ये आदेश दिए थे पूर्व CM ये बंगला ख़ाली करे .दिग्विजय सिंह इस बंगले में 13 साल से रह रहे थे .अब एक बार फिर वो इसी बंगले में रहेंगे . दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश से ही राज्य सभा संसद है वही इनके बेटे जयवर्धन सिंह विधायक है .

Source : SHUBHAM GUPTA

madhya-pradesh Shivraj Singh Chouhan Sushma Swaraj MLA residence
      
Advertisment