नर्मदा बचाओ आंदोलन: मेधा पाटकर को पुलिस ने जबरन उठाया, शिवराज बोले- 'गिरफ्तार नहीं, अस्पताल ले गए'

पिछले 12 दिनों से मध्य प्रदेश के धार जिले के चिकल्दा गांव में अनशन पर बैठी नर्मदा बचाओ आंदोलन की पैरोकार मेधा पाटकर को इंदौर के बांम्बे अस्पताल ले जाया गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नर्मदा बचाओ आंदोलन: मेधा पाटकर को पुलिस ने जबरन उठाया, शिवराज बोले- 'गिरफ्तार नहीं, अस्पताल ले गए'

मेधा पाटकर

पिछले 12 दिनों से मध्य प्रदेश के धार जिले के चिकल्दा गांव में अनशन पर बैठी नर्मदा बचाओ आंदोलन की पैरोकार मेधा पाटकर को इंदौर के बांम्बे अस्पताल ले जाया गया है। उन्हें चार नबर आईसीयू में रखा है। मेधा को जहां रखा गया है वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। मेधा सहित 12 लोग 12 दिन से अन्न-जल छोड़ चुके थे। उनकी तीबयत काफी बिगड़ चुकी थी।

Advertisment

इस बीच पुलिस पर मेधा पाटकर को जबरन उठाने के लग रहे आरोपों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं बल्कि डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिवराज के मुताबिक, 'मेधा जी और उनके साथियों की स्थिति हाई कीटोन और शुगर के कारण चिंताजनक थी। इनके स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन के लिए हम प्रयासरत हैं।'

उन्होंने आगे लिखा, ' मैं प्रदेश का प्रथम सेवक हूँ और मैं सरदार सरोवर बाँध के विस्थापित अपने प्रत्येक भाई-बहन के समुचित पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध हूँ।'

हालांकि, इस बांध के विस्थापितों के लिए संघर्ष कर रही हिम्शी सिंह ने बताया, 'घटनास्थल पर कुल 12 लोग अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे। पुलिस मेधा सहित उपवास पर बैठे छह लोगों को धरना स्थल से बलपूर्वक उठा कर ले गई। इनमें पांच महिलाएं एवं एक पुरूष है।'

मेधा अपने 11 साथियों के साथ 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन उपवास पर थीं। उनका यह उपवास धार जिले के चिखिल्दा में चल रहा था। यह वहीं गांव है, जहां एशिया का पहला किसान हुआ था। मेधा की मांग है कि सरदार सरोवर बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले 192 गांवों के निवासियों का पहले पूर्ण पुनर्वास हो, उसके बाद ही उन्हें विस्थापित किया जाए।

राज्य सरकार के लिए जून में हुआ किसान आंदोलन में पहले ही किरकिरी हो चुकी है ऐसे में अब यह आंदोलन भी सरकार के लिए सिर दर्द साबित हो रही है।

Medha Patkar
      
Advertisment