मध्य प्रदेश में जारी सियासी हाईवोल्टेज ड्रामा देर रात भी जारी रहा. मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर हुई बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के मंत्रियों को छोड़ सभी ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद कमलनाथ से नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए कहा गया है. आज (मंगलवार) शाम कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस पूरे प्रकरण पर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है.
क्या बोले शिवराज सिंह चौहान
पूर्व सीएम ने इसे कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताते हुए कहा कि हमल पहले ही दिन से कह रहे हैं कि बीजेपी सरकार गिराने की इच्छुक नहीं है.
यह भी पढ़ें- MP के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कमलनाथ बोले- सरकार अस्थिर करने वाले नहीं होंगे कामयाब
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कमलनाथ को दोबारा कैबिनेट का गठन करने और जरूरत के मुताबिक मंत्रियों को चुनने की आजादी दी गई है. कमलनाथ गुट के विधायकों ने दावा किया है कि बेंगलुरु गए विधायक पार्टी में वापस आ सकते हैं.
कुछ विधायकों के फोन बंद:
इससे पहले कमलनाथ सरकार के 15 से 20 बागी विधायकों के बेंगलुरु पहुंचने की खबर आई थी. इनमें कई मंत्री भी शामिल हैं. सभी विधायकों के फोन बंद आ रहे हैं. ये तमाम ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के बताए जा रहे हैं.
विधानसभा का समीकरण
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीट हैं. दो विधायकों का निधन हो चुका है. कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं. सरकार के लिए जरूरी आंकड़ा 115 है. कांग्रेस को चार निर्दलीय, 2 बसपा और एक सपा विधायक का समर्थन है. उसके पास कुल 121 जबकि भाजपा के पास 107 विधायक हैं.
Source : News State
मध्य प्रदेश में जारी सियासी हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच शिवराज सिंह ने कहा, बीजेपी सरकार गिराने की इच्छुक नहीं
इस्तीफे के बाद कमलनाथ से नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए कहा गया है. आज (मंगलवार) शाम कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है.
Follow Us
मध्य प्रदेश में जारी सियासी हाईवोल्टेज ड्रामा देर रात भी जारी रहा. मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर हुई बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के मंत्रियों को छोड़ सभी ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद कमलनाथ से नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए कहा गया है. आज (मंगलवार) शाम कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस पूरे प्रकरण पर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है.
क्या बोले शिवराज सिंह चौहान
पूर्व सीएम ने इसे कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताते हुए कहा कि हमल पहले ही दिन से कह रहे हैं कि बीजेपी सरकार गिराने की इच्छुक नहीं है.
यह भी पढ़ें- MP के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कमलनाथ बोले- सरकार अस्थिर करने वाले नहीं होंगे कामयाब
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कमलनाथ को दोबारा कैबिनेट का गठन करने और जरूरत के मुताबिक मंत्रियों को चुनने की आजादी दी गई है. कमलनाथ गुट के विधायकों ने दावा किया है कि बेंगलुरु गए विधायक पार्टी में वापस आ सकते हैं.
कुछ विधायकों के फोन बंद:
इससे पहले कमलनाथ सरकार के 15 से 20 बागी विधायकों के बेंगलुरु पहुंचने की खबर आई थी. इनमें कई मंत्री भी शामिल हैं. सभी विधायकों के फोन बंद आ रहे हैं. ये तमाम ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के बताए जा रहे हैं.
विधानसभा का समीकरण
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीट हैं. दो विधायकों का निधन हो चुका है. कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं. सरकार के लिए जरूरी आंकड़ा 115 है. कांग्रेस को चार निर्दलीय, 2 बसपा और एक सपा विधायक का समर्थन है. उसके पास कुल 121 जबकि भाजपा के पास 107 विधायक हैं.
Source : News State