मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा, अमेरिका की 92 फीसदी सड़कें खस्ता हालत में

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी उस बात पर कायम हैं कि राज्य की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी उस बात पर कायम हैं कि राज्य की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा, अमेरिका की 92 फीसदी सड़कें खस्ता हालत में

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो- फेसबुक)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी उस बात पर कायम हैं कि राज्य की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं। स्वदेश लौटने पर उन्होंने कहा कि वाशिंगटन डीसी की 92 फीसदी सड़कें कमजोर हालत में हैं, यह बात कई अध्ययनों से सामने आई है। वह रविवार को अमेरिका से भोपाल पहुंचे हैं।

Advertisment

स्टेट हैंगर पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'इस बार मेरी यात्रा ज्यादा ही चर्चाओं में रही है, यह बात सही है कि मैंने वहां कहा था कि अमेरिका से हमारे राज्य की कई सड़कें बेहतर हैं, क्योंकि जब मैं वाशिंगटन हवाईअड्डे से शहर जा रहा था, तब मुझे अपने राज्य की सड़कें याद आ गईं।'

उन्होंने आगे कहा, 'इंदौर के हवाईअड्डे से बाईपास तक की सड़क पर चलने पर यह अंतर समझ में आता है, इसके अलावा भी हमारे राज्य की कई सड़कें विश्वस्तरीय हैं।'

इसे भी पढ़ेंः शिवराज के राज्य की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताने पर मचा बवाल, कांग्रेस बोली- 'विकास' के बाद 'मामा' हुए पागल

अपने सड़कों वाले बयान की शिकायत कांग्रेस द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से किए जाने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अपने राज्य की ब्रांडिंग करने गया था, इसलिए यहां की अच्छाइयां ही तो वहां बताऊंगा। वही मैंने किया।'

शिवराज ने बोला कांग्रेस पर हमला

शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'जहां तक कांग्रेस की बात है, उन्हें इस मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, कांग्रेस तो अपने कार्यकाल की सड़कों को याद करे।'

शिवराज ने अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका में विभिन्न संगठनों के साथ हुई चर्चाओं का भी ब्यौरा दिया और कहा कि भारत व अमेरिका के रिश्ते प्रगाढ़ हुए हैं, यह मित्रता का स्वर्णिम युग है। दोनों देशों के संबंध विश्व शांति में अहम भूमिका निभाएंगे।

इसे भी पढ़ेंः शिवराज बोले मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

शिवराज 22 से 28 अक्टूबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहे। इस दौरान पत्नी साधना सिंह सहित कई अन्य लोग भी उनके साथ थे।

बता दें कि कुछ दिनों पहले अपने अमेरिकी यात्रा के दौरान शिवराज ने कहा था कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से काफी बेहतर है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी खिंचाई हुई थी।

इतना ही नहीं देश में सड़क हादसों के मामले में एमपी चौथे नंबर पर है। यही वजह है कि शिवराज के बयान के बाद ट्विटर पर #MPRoads ट्रेंड करने लगा था और सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

madhya-pradesh Shivraj Singh Chouhan America Washington Road
Advertisment