मध्य प्रदेश में 2019 आम चुनावों से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. दोनों ही पार्टियां राज्य में आम चुनावों से अपनी अपनी जमीन तैयार करने में लगी हुई हैं. गुरुवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'योजना मशीन' बताए जाने के बाद अब प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अमेठी के बहाने पलटवार किया है. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि पिछले 70 सालों में मेड इन अमेठी (Made in Amethi) लिखा हुआ पतली पिन का चार्जर भी नहीं बना पाए तो इससे ज्यादा और क्या उम्मीद रखी जाए.
बताते चले कि राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के लिए मध्यप्रदेश में गए हैं. अपने दौरे के पहले दिन कल गुरुवार को चित्रकूट में राहुल गांधी ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें योजना मशीन बताया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था. उन्होंने आगे यह भी कहा, 'आज से 5 साल बाद आप अपने मोबाइल के पीछे देखिएगा तो मेड इन चाइना की जगह मेड इन चित्रकूट, मेड इन एमपी लिखा होगा.'
और पढ़ें- GST Council : केरल को मदद के लिए आपदा cess लगाने की तैयारी, मंत्रियों का समूह बनाया
इसके जवाब में शिवराज सिंह ने राहुल को ट्वीट करते हुए जवाब दिया कि 'मेड इन मध्य प्रदेश मोबाइल, मेड इन चित्रकूट मोबाइल, BHEL के मोबाइल, पता नहीं राहुलजी और कहां-कहां मोबाइल बनाने की फ़ैक्टरी लगाने वाले हैं। राहुलजी आज भले कुछ भी बोल रहे हैं, पर सच्चाई यह है कि पिछले 70 वर्षों में ‘मेड इन अमेठी’ लिखा हुआ ‘पतली पिन का चार्जर’ भी नहीं बना पाए।'
इसके साथ ही कल शिवराज ने ट्वीट कर राहुल द्वारा उन्हें 'योजना मशीन' कहे जाने का भी जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि, 'चलिए, राहुलजी ने मुझे योजना मशीन कहा है तो अब ज़रा उनको ये भी कोई बता दे कि मैं वैसी योजनाएँ बनाता हूँ जिससे मध्यप्रदेश आज तरक़्क़ी कर रहा है, किसान ख़ुश हैं, ग़रीबों का पेट भर रहा हैं, उनके घर में उजाला हो रहा हैं, उनके बच्चे स्कूल-कॉलेज जा रहे हैं, कोई मज़दूर आज मजबूर नहीं हैं.'
वहीं एक और ट्वीट में शिवराज ने कहा कि, 'हमारी सभी योजनाएं समाज के हर वर्ग के व्यक्ति विशेष के लिए है. हम हमेशा अच्छी नीयत के साथ, अच्छी सोच से, अच्छी योजनाएं बनाकर अमल में लाते हैं, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक सुधार आते हैं. हम हर जगह पर सिर्फ़ मेड इन __________ मोबाइल फ़ोन बनाने की बात नहीं करते.' इससे पहले शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘फन मशीन’ करार दे चुके हैं.'
Source : News Nation Bureau