इंदौर में बीजेपी समर्थक की हत्या पर सियासत तेज, शिवराज बोले- प्रदेश को बंगाल बना रही है कांग्रेस

इंदौर में घटना रविवार देर शाम एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा समर्थक को गोली मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
इंदौर में बीजेपी समर्थक की हत्या पर सियासत तेज, शिवराज बोले- प्रदेश को बंगाल बना रही है कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में बीजेपी समर्थक नेमीचंद तंवर की हत्या का मामला गरमाने लगा है. इस घटना से स्थानीय लोगों ने काफी रोष है. हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे आए हैं. पालिया चौराहा टोल टैक्स पर लोगों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश को पश्चिम बंगाल बना रही है. शिवराज सिंह चौहान आज बीजेपी कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर के घर भी जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Exit Poll 2019: जानिए उन 5 राज्यों का Exit Poll, जो देश का अगला प्रधानमंत्री चुनते हैं

पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस (Congress) की पराजय सुनिश्चित है, इसलिए वह राज्य को पश्चिम बंगाल बनाने पर तुली हुई है ! हमारे कर्मठ कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर को इसलिए गोली मार दी गई कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया था. मैं सरकार को चेतावनी देता हूं कि इस शांति के टापू पर हिंसा का खेल आरम्भ न करें !' शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, 'तुलसी सिलावट को चेतावनी दे रहा हूं की मध्य प्रदेश की धरती पर ये खेल न खेलें. आरोपियों को सजा दिलाने की व्यवस्था करें, नहीं तो बीजेपी (BJP) और मैं खुद सड़कों पर उतरूंगा.' 

यह भी पढ़ें- Exit Poll Lok Sabha Election Results:यूं ही नहीं उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी को मिल रहीं सीटें, ये है बड़ी वजह

इसके अलावा जबलपुर (Jabalpur) से बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं भविष्य में मतदाताओं को मतदान करने से भी प्रभावित करेंगी. उन्होंने कहा, 'बीजेपी को वोट देने पर 65 वर्षीय श्री नेमीचंद तंवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या से पहले मृतक के बेटे राहुल तंवर का कांग्रेस नेता अरूण शर्मा, बेटे नवीन व पंकज के साथ में विवाद हुआ था. ऐसी घटनाएं भविष्य में मतदाताओं को मतदान करने से भी प्रभावित करेंगी.' 

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh Exit Poll: बीजेपी को हो सकता है नुकसान, कांग्रेस की वोट शेयर के साथ बढ़ी सीटें

बता दें कि इंदौर (Indore) में घटना रविवार देर शाम एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा के समर्थक एक बुजुर्ग को गोली मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हातोद थाने के पालिया गांव में 60 वर्षीय सैलून संचालक नेमीचंद तंवर को रविवार शाम को घर के बाहर देसी कट्टे से गोली मार दी गई. उस समय उनके बेटे भी मौजूद थे. तंवर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें- कमलनाथ की ये बात अगर सच हो गई तो नहीं आएगी 'मोदी सरकार'

नेमीचंद के बेटे राहुल ने बताया, 'रविवार को लगभग दो बजे वोट देकर सभी लोग लौटे तो अरुण ने धमकाया भी था और कहा था, 'तुम्हारे समाज के लोग तो भाजपा (BJP) को वोट देते हैं. साथ ही जातिसूचक गालियां दी थी.' राहुल के अनुसार, लगभग साढ़े पांच बजे अरुण ने दो लोगों के साथ उसके पिता से बहस की और गोली मार दी. यह घटना घर के बाहर की है. तंवर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अरुण को इंदौर से नाता रखने वाले कांग्रेस (Congress) सरकार के मंत्री का करीबी बताया जा रहा है.

यह वीडियो देखें- 

shivraj-singh-chauhan Indore Indore BJP supporter Murder Indore BJP BJP supporter Murder in Indore BJP supporters in Indore
      
Advertisment