logo-image

मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के लिए शिवराज सिंह का नाम लगभग तय

20 मार्च को कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सीएम पद की दौड़ में शिवराज ही सबसे मजबूत दावेदार थे.

Updated on: 23 Mar 2020, 02:45 PM

Bhopal:

बीजेपी आलाकमान ने मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के लिए शिवराज सिंह चौहान का नाम लगभग तय कर दिया है. वे आज शाम 7 बजे शपथ ले सकते हैं. 20 मार्च को कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सीएम पद की दौड़ में शिवराज ही सबसे मजबूत दावेदार थे. वे 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल सीएम रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके फिर सीएम बनने पर मध्यप्रदेश के इतिहास में पहला मौका होगा, जब कोई चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा. शिवराज के अलावा अब तक अर्जुन सिंह और श्यामाचरण शुक्ल तीन-तीन बार सीएम रहे हैं. इस बार शिवराज के साथ-साथ नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा के नाम की भी चर्चा थी. माना जा रहा है कि भाजपा आलाकमान ने शिवराज के नाम ही मुहर लगा दी है.