देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जैसे हमारे जन्मदिवस पर हम आत्मचिंतन करते हैं, वैसे ही आज कांग्रेस मित्रों को चिंतन-मनन जरूर करना चाहिए. शिवराज सिंह ने पहले कांग्रेसियों को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई दी और फिर कहा कि कांग्रेसी मित्रों ने आज सोनिया जी और राहुल जी के जयकारे भी लगाए होंगे
यह भी पढ़ेंःराहत इंदौरी की आंखों को राहत देगी कमलनाथ सरकार, चेन्नई के शंकर नेत्रालय में होगा ऑपरेशन
शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर के जरिए हमला बोलते हुए कहा, 'आखिर क्यों कांग्रेस के 134 वर्ष के इतिहास में करीबन 40 वर्षों तक सिर्फ एक ही वंश परिवार का शासन रहा ? मोतीलाल, जवाहर, इंदिरा, राजीव, सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी, सिर्फ जी और बाकियों को तो समय-समय पर सिर्फ उनकी सेवा करने का ही सौभाग्य प्राप्त हुआ.' उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब महात्मा गाँधी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर दिया जाए तब उन्होंने सही कहा था. आज उनके इस कथन को सार्थक करने का काम प्रजा ने उठा लिया है और बहुत जल्द कांग्रेस के इस वंश परम्परागत ढांचे को उखाड़ फेंका जाएगा.'
आख़िर क्यों कांग्रेस के 134 वर्ष के इतिहास में क़रीबन 40 वर्षों तक सिर्फ़ एक ही वंश परिवार का शासन रहा?
मोतीलाल जी, जवाहर जी, इंदिरा जी, राजीव जी, सोनिया जी, राहुल जी, और प्रियंका जी। सिर्फ़ G!
बाक़ियों को तो समय-समय पर सिर्फ़ उनकी सेवा करने का ही सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 28, 2019
जब महात्मा गाँधी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर दिया जाए तब उन्होंने सही कहा था।
आज उनके इस कथन को सार्थक करने का काम प्रजा ने उठा लिया है, और बहुत जल्द कांग्रेस के इस वंश परम्परागत ढाँचे को उखाड़ फेंका जाएगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 28, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'चलिए मेरे प्यारे कांग्रेसी मित्रों, फिर एक बार जोर से परिवार का जयकारा लगाइए और कंबल ओढ़ कर सो जाइए. ठंड भी बहुत है. देश की चिंता करने वाले जाग रहे हैं. वन्दे मातरम्! भारत माता की जय!'
चलिए मेरे प्यारे कांग्रेसी मित्रों, फिर एक बार ज़ोर से परिवार का जयकारा लगाइए और कम्बल ओढ़ कर सो जाइए। ठंड भी बहुत है।
देश की चिंता करने वाले जाग रहे है।
वन्दे मातरम्!
भारत माता की जय!— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 28, 2019
यह भी पढ़ेंःकेबीसी से मशहूर हुई महिला अधिकारी को फेसबुक पोस्ट ने करा दिया निलंबित
बता दें कि कांग्रेस पार्टी आज अपना 134वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, अहमद पटेल और कई अन्य नेता मौजूद थे. इसके अलावा कांग्रेस देश के अलग-अलग हिस्सों में 'संविधान बचाओ, भारत बचाओ' के संदेश के साथ फ्लैग मार्च निकाल रही है. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रही है.
Source : News Nation Bureau